×

Shravasti News: श्रावस्ती में मंत्री नितिन अग्रवाल ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां, बोले- 'देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य'

Shravsati News: केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर श्रावस्ती में मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य बताया। जनकल्याण, महिला सशक्तीकरण और युवाओं के लिए योजनाओं पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 Jun 2025 7:02 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में मंत्री नितिन अग्रवाल ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां, बोले- देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य
X

Shravasti News: केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को श्रावस्ती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत की स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे होने तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।

जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर

आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। सरकार ने 4 करोड़ पक्के मकान, 12 करोड़ शौचालय और 15 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया है। इसके अलावा, 11 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर और 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मुहैया कराया गया है, जिसमें अब 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी शामिल हैं। उन्होंने 81 करोड़ लोगों को मिल रहे मुफ्त अनाज को दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना बताया।

नारी सशक्तीकरण और युवा

नारी सशक्तीकरण पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि आज सत्ता से लेकर सेना तक महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने मातृ वंदना योजना और तीन तलाक कानून को महिला हितैषी कदम बताया। रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की सफलताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत सवा दो करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 2014 के बाद से देश में मेडिकल कॉलेजों और MBBS सीटों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है।

कार्यकर्ताओं को दिया 'गुरु मंत्र'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नितिन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 'गुरु मंत्र' भी दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इससे पहले, मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने भिनगा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने इकौना के जगजीत इंटर कॉलेज के छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर विधायक रामफेरन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया समेत कई भाजपा पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story