TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 12 घंटे में हुए हादसे में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल, परिजनों में मचा कोहराम
Shravasti News: जिले के जमुनहा नकहा धर्मनगर से शनिवार वीरगंज बारात लेकर आई बस का चालक मल्हीपुर पेट्रोल पंप के निकट देर रात में बस खड़ी कर बस की छत पर सोया था। चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में बस की छत से गिरकर मौत हो गई।
श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 12 घंटे में हुए हादसे में तीन की मौत,आधा दर्जन घायल, परिजनों में मचा कोहराम (Photo- Newstrack)
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में पिछले 12 घंटे में तीन की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हैं। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के जमुनहा नकहा धर्मनगर से शनिवार वीरगंज बारात लेकर आई बस का चालक मल्हीपुर पेट्रोल पंप के निकट देर रात में बस खड़ी कर बस की छत पर सोया था। चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में बस की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर रविवार को मल्हीपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है।
बताया जा रहा है कि भिनगा के गौतम बुद्धनगर के खेदूपुरवा निवासी पवन कुमार (37) पुत्र सियाराम क्षेत्र के ही भंगहा निवासी गिरधारी पांडेय के बस का चालक है। शनिवार को पवन क्षेत्र के ही नकहा धर्मनगर से बारात लेकर मल्हीपुर के वीरगंज बाजार गया था।देर रात में वह पटना गांव के निकट स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप के पास बस खड़ी कर उसकी छत पर सोया था। मध्य रात के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में वह बस से नीचे गिर गया। उसे बारातियों ने रात में ही सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने पवन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। इस बारे में थानाध्यक्ष आशीष कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
इसी क्रम में जिले के थाना गिलौला क्षेत्र के रैमुनिया गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ रविवार सुबह मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से एक 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गिलौला क्षेत्र के गांव रायपुर बिलेला के मजरा रैमुनिया की है। जहाँ भगई यादव की पुत्री बिंदू यादव सोकर उठने के बाद मोबाइल चार्ज कर रही थी। दौरान मोबाइल फोन चार्ज नहीं होने पर उसने बिजली के साकेट से चार्जर निकालकर दोबारा लगाने की कोशिश की। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गई। गांव के लोगों के मुताबिक करंट लगने के बाद बिंदू ने एक बार आवाज भी लगाई। फिर वह करंट से चिपक गई और बोल नहीं पाई। करीब 15 मिनट बाद बिजली जाने पर वह नीचे गिर गई। बिंदू की मां ने उसे बेहोशी की हालत में देखा। मां की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। और एंबुलेंस को बुलाने से पहले ही बिंदू की मौत हो चुकी थी।बताया जा रहा की बिंदू के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बिंदू के पिता भगई परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेश में गए हुए हैं।वहीं इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
इसी तरह से जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और छोटा भाई घायल हो गए। हादसा श्रावस्ती-बहराइच बॉर्डर पर करनपुर और कल्पीपर गांव के बीच हुआ, जब अचानक एक नीलगाय सड़क पार कर रही थी और तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गई
जानकारी के अनुसार थाना सिरसिया क्षेत्र के बढ़ही पुरवा गांव निवासी 29 वर्षीय दिलशाद अपनी पत्नी और छोटे भाई के साथ राइडर बाइक से ससुराल जा रहा था। पिरवितनी गांव, हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में उसके ससुराल की दूरी महज 10 किलोमीटर ही रह गई थी, तभी हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक बाइक सवार तेज रफ्तार बाइक से जा रहा था। दौरान सामने अचानक नीलगाय आने से दिलशाद बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और टक्कर के बाद बाइक खेत में जा गिरी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिलशाद के सिर पर लगा हेलमेट भी टूटकर दो टुकड़ों में बिखर गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और घायल दिलशाद को नानपारा सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी और छोटा भाई घायल हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार मृतक दिलशाद राजकोट में मजदूरी करता था और करीब एक हफ्ते पहले ही वह घर लौटा था। और उसके शादी को महज आठ महीने ही हुए थे। घर आने के बाद उसने नई बाइक खरीदी थी, जो इस हादसे में चकनाचूर हो गई।
इसी तरह से श्रावस्ती के थाना गिलौला क्षेत्र के तिलकपुर स्थित काली मंदिर के पास रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 730 पर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार थाना कोतवाली देहात बहराइच के रेवली गांव निवासी तिलकराम (53) व रामदेव (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की ओर से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि दोनों किसी काम से गिलौला बाजार आए थे और काम निपटाकर वापस घर जा रहे थे।
वहीं जिले में कोतवाली भिनगा के भंगही निवासी सूर्य प्रताप सिंह के बीती रात को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए गोण्डा से उनके रिश्तेदार परिवार सहित आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी घर वापस गोंडा जा रहे थे। कार्यकम स्थल से कुछ दूर आगे पहुंचते ही सड़क में मोड़ होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई।हादसे में कार में सवार गोण्डा निवासी तनु सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
इसी तरह से थाना इकौना के मदारा निवासी शिवराज (32) पुत्र बासुदेव बाइक से पयागपुर थाना क्षेत्र में बारात जा रहा था। बिलरवा मोड़ के पास दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिवराज घायल हो गया। जिसे सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge