×

Shravasti News: बेवफा पति से बच्चों संग अधिकार मांगने पहुंची महिला, जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

Shravasti News: जब वह बच्चों के साथ राघवेंद्र के घर अपने बच्चों के अधिकार को लेकर पति के घर पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद राघवेंद्र प्रताप मिश्र उनकी दूसरी पत्नी सुनीता व एक अन्य पप्पू यादव पुत्र शंभू यादव ने पीड़िता से अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Jun 2025 5:38 PM IST
Woman demands rights with children from unfaithful husband
X

बेवफा पति से बच्चों संग अधिकार मांगने पहुंची महिला, जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार (Photo- Newstrack)

Shravasti News: यूपी के जनपद गोंडा के तहसील मनिकापुर क्षेत्र अंतर्गत गांव बंजरिया निवासी एक महिला ने रविवार को श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को तहरीर दी है। इसमें पीड़िता ने प्राथमिक विद्यालय मोंगला के प्रधान शिक्षक को अपना पति बताते हुए उन पर अपनी दुसरी पत्नी अन्य साथी के साथ मिल कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से अपने अपने बच्चों के जान-माल की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को एक महिला पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका विवाह वर्ष 2003 में गोंडा के वजीरगंज क्षेत्र के ठोटलापुर निवासी राघवेंद्र प्रताप मिश्र पुत्र राम मिलन मिश्र से हुई थी। मौजूदा समय राघवेंद्र प्रताप श्रावस्ती में मल्हीपुर के प्राथमिक विद्यालय मोगला में प्रधानाध्यापक है। बंजरिया निवासी रंजना मिश्रा पुत्री दिनेश चंद्र उपाध्याय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वर्ष 2010 से प्रधान अध्यापक पति के साथ मतभेद के बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली थी। इस पर न्यायालय से पीड़िता को 3,000 रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण का निर्देश दिया था।

बताया इसी बीच पति राघवेंद्र ने चोरी छिपे बहराइच के बक्शीपुरा में घर बनाकर रहने लगा। जब उसे पता चला तो वह भी वहीं पर किराए पर रहने लगी। जब पति को शंका हुआ कि उसके चाल चलन पर उसकी पत्नी नजर रख रही है तो वह वहां रहना छोडकर श्रावस्ती जिले के अचरौरा शाहपुर और वर्तमान में हरदत्त नगर गिरंट के नई बस्ती गौसपुर में दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा।

रविवार को जब वह बच्चों के साथ राघवेंद्र के घर अपने बच्चों के अधिकार को लेकर पति के घर पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद राघवेंद्र प्रताप मिश्र उनकी दूसरी पत्नी सुनीता व एक अन्य पप्पू यादव पुत्र शंभू यादव ने पीड़िता से अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया।

इस दौरान जब पीड़िता को पीटते देखकर पुत्री अर्पिता उर्फ कली, आकृति व पुत्र अर्पित मिश्र बचाने का प्रयास किए तो उक्त बच्चों को भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पिटाई कर दी और कहा कि तुम सब दुबारा कही उसके आसपास दिख गए तो सबको जान से मरवा दुंगा। इस दौरान पीड़िता को और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से धक्का देकर भगा दिया है । ऐसे में पीड़िता ने बच्चों संग थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया है कि महिला व उसके बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story