Shravasti News: श्रावस्ती में अब मिलेगी खराब हवा की सटीक जानकारी, दो मशीनें स्थापित

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट और भिनगा तहसील में दो वायु गुणवत्ता मापक मशीनें स्थापित, अब एयर क्वालिटी की सटीक रिपोर्ट मिलेगी।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Sept 2025 8:08 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में अब मिलेगी खराब हवा की सटीक जानकारी, दो मशीनें स्थापित
X

Shravasti News

Shravasti News: जिले में वायु की गुणवत्ता परखने की व्यवस्था नहीं थी। बीते दिनों प्रदूषण बोर्ड की ओर से अस्थाई मशीन भेजकर जनपद के वायु गुणवत्ता को चेक किया गया। अब जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से वायु गुणवत्ता टेस्ट की मशीन जिले में लगवायी जा रही है। जिले में वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए दो नई मशीनें स्थापित की गई हैं। डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह बड़ा कदम उठाया है।

आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड द्वारा पहले अस्थाई मशीन भेजकर जनपद की वायु गुणवत्ता को चेक किया। इसके उपरांत आवश्यकता प्रतीत होने पर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विनोद चौधरी एवं रिसर्च स्कॉलर की टीम ने जनपद का दौरा कर उपयुक्त स्थान की तलाश की गयी । जिससे जनपद की वायु गुणवत्ता को मापा जा सके ।प्रो विनोद चौधरी के अनुसार सटीक मापन के लिए दो वायु गुणवत्ता मापी की आवश्यकता होती है एक को शहर के मध्य स्थापित किया जाता है तथा दूसरी मशीन को शहर से 3 किमी दूर स्थापित किया जाता है । फिर दोनों मशीनों को 24 घंटे संचालित कर वायु गुणवत्ता निकाली जाती है ।

मशीनों को जहां लगाया जाता है वह सरकारी या सुरक्षित भवन हों एवं उनके चारों तरफ 10 मी खुला स्थान हो । इन मानकों पर एक मशीन कलेक्ट्रेट एवं एक तहसील भिनगा में स्थापित की गयी है । वहीं आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने बताते हैं कि प्राधिकरण द्वारा वायु की गति , आद्रता, वायुदाब, नमी आदि के मापन के लिए पहले से ही स्वचालित मौसम मापी हर तहसील में स्थापित हैं अब पर्यावरण गुणवत्ता के मापन हेतु मशीन आ जाने से वायु गुणवत्ता जिसे सामान्य भाषा में AQI ( Air Quality Index) कहते हैं कि सटीक जानकारी भी जनपद में उपलब्ध रहेगी ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!