TRENDING TAGS :
Shravasti News: सीताद्वार में छोटी दिवाली पर दीपोत्सव, 21 हजार दीपों से जगमगाया मंदिर परिसर
Shravasti News: श्रावस्ती के सीताद्वार मंदिर में छोटी दिवाली पर भव्य दीपोत्सव मनाया गया। 21 हजार दीपों से मंदिर परिसर जगमगा उठा, श्रद्धालुओं और छात्रों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किए।
सीताद्वार में छोटी दिवाली पर दीपोत्सव, 21 हजार दीपों से जगमगाया मंदिर परिसर (Photo- Newstrack)
Shravasti News: सीताद्वार में आज दूसरे दिन छोटी दिवाली पर भी भी दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।सीताद्वार मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर 21 हजार दीपक जलाए गए, जिससे मंदिर परिसर जगमगा उठा। दीपोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मंदिर के महत संतोष दासशकर दास तिवारी तमाम साधु संत , वकील और एडवोकेट राधे श्याम मिश्र ने शिरकत की और 21000 दीप प्रज्ज्वलित किए। इस दौरान स्कूली छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और मंदिर परिसर को रंगोली से सजाया।
सीताद्वार मंदिर लव-कुश की जन्मभूमि के रूप में विख्यात है, जहां महर्षि वाल्मीकि का आश्रम था। इस मंदिर में भगवान राम द्वारा त्यागे जाने के बाद सीता को छोड़ा गया था, और यहीं पर लव-कुश का जन्म और पालन-पोषण हुआ था।
इस दीपोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों के यश और वैभव में वृद्धि करना है, साथ ही भगवान श्रीराम के समय की पवित्रता और आध्यात्मिकता का अनुभव कराना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!