TRENDING TAGS :
51 हजार दीपों से जगमगाया श्रावस्ती का सीताद्वार मंदिर परिसर
विधायक रामफेरन पांडेय और डीएम अजय द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ भव्य दीपोत्सव आयोजन
Shravasti News (image from Social Media)
Shravasti News: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मनाए जा रहे पहले दीपोत्सव के अवसर पर, लाखों सनातन धर्मियों की आस्था का केंद्र रामायण कालीन सीताद्वार मंदिर अलौकिक आभा से जगमगा उठा। इकौना तहसील के टंडवा महंत स्थित इस पौराणिक मंदिर परिसर को 51,000 दीपकों और रंग-बिरंगी रोशनी से भव्यता के साथ सजाया गया।
इस वर्ष का दीपोत्सव अयोध्या की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिसके लिए श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में विशेष तैयारी की गई थी।
मंदिर परिसर में स्थित माता सीता, लव-कुश और महर्षि वाल्मीकि के मंदिरों सहित सभी देवालयों की भव्य सजावट की गई। दीपोत्सव के लिए विशेष रूप से 51 हजार दीपकों का प्रबंध किया गया, जिन्हें शाम ढलते ही प्रज्वलित किया गया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए जगजीत इंटर कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं दिनभर सीताद्वार मंदिर परिसर में जुटे रहे। दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू होने से पहले विधायक रामफेरन पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने मंदिर में आरती और पूजा-अर्चना की।
सीताद्वार मंदिर के महंत पंडित संतोष दास तिवारी ने बताया कि धनतेरस के दिन होने वाले इस दीपोत्सव को देखने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिसने इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पर एक नया उत्साह भर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!