TRENDING TAGS :
Shravasti News : मानसिक विक्षिप्त युवक को पीटने व जानलेवा हमले में 7 गिरफ्तार
Shravasti News: सिरसिया पुलिस ने 24 घंटे में त्र्यंबकं कॉलेज प्रिंसिपल समेत सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
Shravasti News
Shravasti News: जिला पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए त्र्यंबकं कॉलेज के प्रिंसिपल समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति राजू वर्मा को खंभे से बांधकर लाठियों से बेरहमी से पीटने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है।
यह अमानवीय घटना बीते 28 सितंबर 2025 को सिरसिया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित राजू वर्मा रास्ता भटक कर बेलहरी गांव पहुँच गया था, जहाँ गांव के आशीष श्रीवास्तव और अन्य ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।उन लोगों ने मिलकर राजू वर्मा को एक खंभे से बांध दिया और उसे लाठियों से तब तक पीटा, जब तक उनका इरादा उसकी हत्या करने का नहीं हो गया।
पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
पीड़ित राजू वर्मा के पिता परशुराम वर्मा ने इस मामले में सिरसिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न केवल उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की, बल्कि उन्हें भी धमकी दी।
शिकायत के आधार पर, थाना सिरसिया में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संगत धाराओं (जो अब भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित हैं) के तहत सात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल भाटी के निर्देश पर, थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में सिरसिया पुलिस टीम ने 29 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी आशीष श्रीवास्तव (जो त्र्यंबकं कॉलेज के प्रिंसिपल बताए जा रहे हैं) सहित कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं: आशीष श्रीवास्तव पुत्र त्रयंकेश्वर श्रीवास्तव, कल्लू यादव, कौशल मौर्या, ओमप्रकाश वर्मा, हनुमान प्रसाद वर्मा, कमला प्रसाद मौर्या और मनोज कुमार वर्मा। ये सभी बेलहरी, सिरसिया, श्रावस्ती के निवासी हैं।पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


