Shravasti News: नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, दहेज हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी के इरादे से बहला-फुसलाकर भगाने वाले फरार आरोपी को दबोचा। साथ ही दहेज हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Aug 2025 10:42 PM IST
Absconding accused arrested for abducting minor girl for marriage
X

नाबालिग लड़की को शादी के लिए भगा ले जाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Shravasti News: जनपद की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने दहेज हत्यारोपी और शादी का झांसा देने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक विगत दिनों थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी करने की नियत से बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले फरार आरोपी को थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।

एसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार विगत 11 फरवरी 2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत पीड़िता की नाबालिग पुत्री को आरोपी पप्पू उर्फ पेशकार पुत्र राघवराम निवासी ग्राम पूरे दीनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ने बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पीड़िता ने थाना नवीन मार्डन पुलिस को तहरीर दिया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर आईपीसी की धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) का विगत 12 फरवरी 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना के दौरान साक्ष्य, संकलन व पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64,87 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढाया गया था।

जिसके क्रम में रविवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सम्बन्धित फरार आरोपी को थाना क्षेत्र के कटरा बाइपास से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते पर एयरपोर्ट के पहले गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह,आरक्षी विनय कुमार सिंह ,आरक्षी देवेन्द्र यादव शामिल रहे हैं।

इसी क्रम में थाना मल्हीपुर पुलिस ने दहेज हत्यारोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है।मल्हीपुर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि थाना मल्हीपुर पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण पर थी। दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात थाना मल्हीपुर में दहेज हत्या से संबंधित आईपीसी की धारा 80(2),85,238 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट का फरार आरोपी रामू उर्फ राजकुमार पुत्र रामप्रकाश उर्फ ओमप्रकाश निवासी केवटनपुरवा दाखिली मोहनपुर भरथा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती अपने घर पर मौजूद हैं।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी करके घर से दबोच लिया है। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मल्हीपुर उप निरीक्षक सतीश चन्द्र मिश्र ,हेड कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र यादव और महिला कांस्टेबल स्वाती पाण्डेय थाना मल्हीपुर श्रावस्ती शामिल रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!