TRENDING TAGS :
Chandauli News: श्रावस्ती में हादसों का दिन: विवाहिता समेत दो की मौत, नौ घायल
Chandauli News: थाना इकौना क्षेत्र के मैनिहवा गांव में एक नवविवाहिता शन्नो बेगम (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसी के कमरे में रस्सी के फंदे से छत के कुंडे से लटका मिला।
श्रावस्ती में हादसों का दिन: विवाहिता समेत दो की मौत, नौ घायल (Photo- Newstrack)
Shravasti News: श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: सोमवार का दिन जनपद श्रावस्ती के लिए हादसों भरा रहा, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में एक विवाहिता और एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक छात्र सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस इन सभी मामलों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
इकौना में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव
थाना इकौना क्षेत्र के मैनिहवा गांव में एक नवविवाहिता शन्नो बेगम (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसी के कमरे में रस्सी के फंदे से छत के कुंडे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
शन्नो बेगम का विवाह इसी साल 1 मई को इकौना के मदारा गांव निवासी अजमेर अली से हुआ था। अजमेर अली अपने पिता के साथ 11 मई को मुंबई मजदूरी करने चले गए थे। शन्नो बेगम अपनी मां शाहजहां के साथ ससुराल में अलग कमरे में रहती थी। सोमवार को जब मां शाहजहां गांव में किसी काम से गई थीं, तो शन्नो ने अपनी बहन और भाई से फोन पर बात की। लौटने पर जब शाहजहां ने दरवाजा बंद देखा और झांककर देखा, तो शन्नो का शव फंदे से लटका मिला। ग्राम प्रधान समीर मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
भिनगा और सिरसिया में सड़क हादसे, एक युवक की मौत
कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सेमरी चकपिहानी निवासी नंदू मौर्य (20) पुत्र बजरंगी मौर्या अपने दो दोस्तों, विशाल (19) और अजय गुप्ता (22) के साथ बीती रात बाइक से सिरसिया क्षेत्र के पांडव कालीन विभूतिनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। सिरसिया थाना क्षेत्र के बेचईपुरवा स्थित पुलिस चौकी के पास ओवरटेक करते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी सिरसिया में चिकित्सकों ने नंदू को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशाल और अजय की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।
इसी तरह, विभूतिनाथ शिव मंदिर से जलाभिषेक करके लौट रहे भिनगा कोतवाली के चौकीदार पुरवा निवासी बजरंगी लाल (18), धर्मेंद्र (17) और अखिलेश (16) को सिरसिया के गुलरा में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।
वहीं, भिनगा के राजापुररानी निवासी 12 वर्षीय छात्र अनिल यादव पुत्र मुनेश्वर साइकिल से स्कूल जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हरदत्त नगर गिरंट और सोनवा में भी दुर्घटनाएं
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के जयपत्तर पुरवा गांव के पास एक ई-रिक्शा ने पैदल जा रहे दम्पति, जयपत्तर पुरवा निवासी बाबादीन (70) और उनकी पत्नी छेदाना (65) को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बहराइच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अतिरिक्त, बहराइच जिले के थाना दरगाह शरीफ के कटरा बहादुर गंज निवासी दिनेश (22) सोमवार को सिरसिया क्षेत्र के विभूतिनाथ मंदिर पर जल चढ़ाने गया था। जल चढ़ाकर वापस आते समय सोनवा थाने के लक्ष्मण नगर के पास बने पुल से उसकी बाइक टकराकर खाई में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!