×

Sonbhadra News: 24 घंटे में पांच मौतें, करंट, सड़क हादसे, वज्रपात और डूबने से गई जान

Sonbhadra News: पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक महिला सहित पांच लोगों की जान चली गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 July 2025 7:51 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media image) 

Sonbhadra News: जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक महिला सहित पांच लोगों की जान चली गई। इनमें से दो की मौत करंट लगने से हुई, एक ने सड़क हादसे में दम तोड़ा, एक वज्रपात की चपेट में आया, और एक की मछली पकड़ते समय पानी में डूबने से मौत हो गई। जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई इन दुखद घटनाओं से कोहराम का माहौल बना रहा। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

करंट से दो मौतें: किशोर मजदूर और वृद्धा बनीं शिकार

पहला मामला ओबरा थाना क्षेत्र के बैरपुर-सागरदह गाँव का है। यहाँ का रहने वाला 13 वर्षीय प्रवेश पुत्र शंकर, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ठेकेदार के लिए मजदूर के रूप में निर्माण कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान वह किसी तरह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को जब उसका शव घर पहुँचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने ठेकेदार पर जोखिम भरा काम कराने का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरा मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गाँव का है। 60 वर्षीय कमलावती पत्नी रामरेखा अपने पाही पर बने घर में सोते समय फर्राटा पंखे को अपनी तरफ घुमाने लगीं, उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं। घटना के वक्त वह अकेली थीं, क्योंकि उनके पति रिश्तेदारी में गए हुए थे। सुबह जब उनका बेटा खेत से लौटा तो उसने उन्हें अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा पाया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सड़क हादसा, वज्रपात और डूबने से अन्य मौतें

तीसरी घटना अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान गाँव की है। यहाँ पशु आहार लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया। ट्रक में सवार परिचालक केबिन में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौथा वाकया म्योरपुर थाना क्षेत्र के जुरा गाँव का है। यहाँ बारिश के दौरान गिरी बिजली (वज्रपात) की चपेट में आकर 30 वर्षीय मुन्नीलाल पुत्र सरजू ने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त वह अपने दरवाजे पर छप्पर के नीचे बैठा हुआ था।

पाँचवीं घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के भलुही गाँव की है। 55 वर्षीय रामकिशन उर्फ राम विष्णु पुत्र जगसाय गाँव की ही एक बंधी (छोटे जलाशय) में मछली मारने के लिए गए थे। उसी दौरान वह गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!