Shravasti News: शादी का झांसा देकर किशोरी के उत्पीड़न में आरोपी महिला सहित चार गिरफ्तार

Shravasti News: आरोपी किशोरी को अपने घर ले गया। यहां करीब एक माह अपने विभिन्न रिश्तेदारों के यहां एक माह रहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान किशोरी के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 17 July 2025 8:42 PM IST
Four arrested, including woman accused of harassing teenager while giving marriage ceremony
X

शादी का झांसा देकर किशोरी के उत्पीड़न में आरोपी महिला सहित चार गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती की थाना मल्हीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया है।सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर नैनीताल निवासी दलित किशोरी को बहराइच के नानपारा बुलाने के बाद में उससे दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के आरोपी सहित उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले की निवासी एक दलित किशोरी के साथ अब्दुल रहमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया। इसके बाद अब्दुल रहमान ने किशोरी को मार्च के प्रथम सप्ताह में मिलने के लिए बहराइच के नानपारा बुलाया। यहां से आरोपी किशोरी को अपने घर ले गया। यहां करीब एक माह अपने विभिन्न रिश्तेदारों के यहां एक माह रहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान किशोरी के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया।

जानकारी के बाद सोनवा पुलिस चौगोई से किशोरी को थाने लाकर बाद में उसके रिश्ते के भाई के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में बहराइच के घसियारी पुरा निवासी सामाजिक संस्था सद्भावना के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल रहमान, उसके पिता नसीर, बहनोई नवाबगंज के बक्सी गांव निवासी इसराफिल व चौगोई निवासी उसकी बहन अलीमुन सहित गांव निवासी मैकू के विरुद्ध दुष्कर्म व गर्भपात कराने व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया ।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान, नसीर, मैकू व अलीमुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने नोएडा से किशोरी को उसके रिश्ते के भाई के साथ बुलाकर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए भेजा है। इस संबंध में एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है । जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!