TRENDING TAGS :
Shravasti News : नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News: भिनगा पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म करने वाले श्रवण वारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
Shravasti News
Shravasti News: श्रावस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना श्रावस्ती के भिनगा थाना क्षेत्र की है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त श्रवण वारी पुत्र लालजी निवासी सतीचौरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़िता की मां ने बीती रात 07 अक्टूबर 2025 को वादिनी निवासी थाना क्षेत्र कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ने विपक्षी श्रवण वारी पुत्र लालजी को उनकी 16 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर भगा लेने और शारीरिक दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा मु0अ0सं0 471/2025 धारा 137(2), 87, 64 बीएनएस व पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ था । जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को नौशहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज उपनिरीक्षक मनोज यादव और कास्टेबल अजय द्विवेदी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती शामिल रहे है। लोगों का कहना है कि आए दिन ऐसी घटना से स्पष्ट होता है कि श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्रों में नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


