TRENDING TAGS :
Shravasti News: नारी जागरूकता से ही समाज सशक्त, मिशन शक्ति 5.0 के तहत हुआ व्यापक अभियान
Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत 20 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं व छात्राओं को आत्मरक्षा, अधिकार और सरकारी योजनाओं की दी जानकारी।
नारी जागरूकता से ही समाज सशक्त, मिशन शक्ति 5.0 के तहत हुआ व्यापक अभियान (Photo- Newstrack)
Shravasti News: मन चिंता देवी के पूजन पर शुक्रवार को श्रावस्ती जनपद में "नारी जागरूकता से ही समाज सशक्त" मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए व्यापक अभियान चलाया गया । इस दौरान मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत 20 विभिन्न स्थानों पर बहू-बेटी सम्मेलन का बहुआयामी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 2000 से अधिक महिलाओं, छात्राओं और छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इन कार्यक्रमों में बहू-बेटी सम्मेलन, विद्यालय जागरूकता सत्र, संवादात्मक गोष्ठियाँ तथा आत्मरक्षा प्रदर्शन भी शामिल रहे।
इस क्रम में थाना कोतवाली भिनगा, मल्हीपुर, सोनवा, इकौना, गिरंट, गिलौला, सिरसिया, महिला थाना, नवीन मॉडर्न थाना एवं शक्ति मोबाइल टीम द्वारा आयोजित आयोजनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, गृहिणियाँ, छात्राएँ, परित्यक्ता महिलाएँ एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि “नारी सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि समाजिक परिवर्तन की दिशा में एक संकल्प है।”महिलाओं एवं छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, गुड टच-बैड टच, यातायात नियमों एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई।
एसपी ने बताया कि संवादात्मक सत्रों में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी महिला कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। और प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें, जागरूक रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।मिशन शक्ति टीमों एवं महिला बीट अधिकारियों द्वारा आत्मरक्षा के व्यवहारिक अभ्यास का प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112, 108, 1098, 102 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया कि कार्यक्रमों के दौरान यह संदेश दिया गया कि “स्वयं पर विश्वास ही नारी की सबसे बड़ी शक्ति है।”साथ ही महिलाओं व छात्राओं को यह प्रेरणा दी गई कि वे हर परिस्थिति में निडर, सजग और आत्मसम्मान से परिपूर्ण जीवन जिएं। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती पुलिस का यह अभियान नारी चेतना, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत एवं सतत कदम है। एसपी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5.0 के माध्यम से श्रावस्ती पुलिस समाज में यह संदेश दे रही है कि जब नारी जागरूक होगी, तभी समाज वास्तव में सशक्त बनेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



