TRENDING TAGS :
Shravasti news:मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाना नवीन मॉडर्न व इकौना पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
मिशन शक्ति 5.0 के तहत श्रावस्ती पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर छेड़छाड़ के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की।
Shravasti News (image from Social Media)
Shravasti मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत श्रावस्ती पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। थाना नवीन मॉडर्न और इकौना पुलिस ने अश्लील गाना गाने और फब्तियां कसने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना नवीन मॉडर्न की एण्टी रोमियो टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी मो0 समीर पुत्र मो0 अनीस निवासी कटरा को सार्वजनिक स्थान सम्भवनाथ मन्दिर के पास आने जाने वाली महिलाओं/बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना- गाने व फब्तियां कसनें के अपराध में थाना नवीन मॉडर्न पर आईपीसी की धारा 296 बीएनएस में दर्ज मुकदमा पर गुड्डू उर्फ हीरालाल पुत्र सोमई निवासी जोरडीह थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती को परसिया चौराहे पर आने जाने वाली महिलाओं/बालिकाओं को देखकर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने के अपराध में थाना नवीन मॉडर्न पर आईपीसी की धारा 296 बीएनएस में दर्ज मुकदमा पर विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में थाना इकौना की एण्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मो0 मेराज पुत्र मो0 शरीफ निवासी पठानपुरवा थाना इकौना को सार्वजनिक स्थान रोडवेज बस स्टाप कस्बा इकौना पर पर आने जाने वाली लड़कियो/महिलाओ को देखकर अश्लील गाना गा कर फब्तिया कसने के अपराध में थाना इकौना पर आईपीसी की धारा 296 बीएनएस पर विधिक कार्यवाही की गयी।इस अभियान के तहत एसपी राहुल भाटी के निर्देशन में श्रावस्ती पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान में एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों, सार्वजनिक स्थलों और ग्राम्य क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।श्रावस्ती पुलिस का यह प्रयास महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:
- 112: पुलिस आपातकालीन सेवा
- 1090: महिला हेल्पलाइन
- 181: महिला हेल्पलाइन
- 1098: चाइल्ड हेल्पलाइन
- 1930: साइबर क्राइम हेल्पलाइन
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!