Shravasti News : श्रावस्ती को मिला नया डीएम, अश्विनी कुमार पाण्डेय ने संभाला कार्यभार

Shravasti News : आईएएस अश्विनी कुमार पाण्डेय ने श्रावस्ती के 37वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। कहा—सुशासन, पारदर्शिता और जनसुनवाई पर रहेगा विशेष जोर।

Radheshyam Mishra
Published on: 29 Oct 2025 6:57 PM IST (Updated on: 29 Oct 2025 8:33 PM IST)
Shravasti News : श्रावस्ती को मिला नया डीएम, अश्विनी कुमार पाण्डेय ने संभाला कार्यभार
X

 Shravasti News  ( Image From Social Media )

Shravasti News :आईएएस अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मंगलवार देर रात जनपद श्रावस्ती के 37वें जिलाधिकारी (DM) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2016 बैच के अनुभवी अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय इससे पहले अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मुख्य फोकस सुशासन, पारदर्शिता और त्वरित जनसमस्याओं के निस्तारण पर रहेगा।

शासन की प्राथमिकताओं को सर्वोच्च स्थान

नवागत जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनपद में शासन की प्राथमिकताओं और कल्याणकारी एजेंडे को सर्वोच्च स्थान दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कड़ाई से निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण तुरंत सुनिश्चित किया जाए और यह भी देखा जाए कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान

नए जिलाधिकारी ने अपनी भावी रणनीति बताते हुए कहा कि वह जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, विकास कार्यों की गति को तेज करने तथा शिकायतों के प्रभावी समाधान पर विशेष रूप से ध्यान देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद बना रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे और नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया। श्री पाण्डेय के कार्यभार संभालने के बाद अब जनपद में प्रशासनिक कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है।

डीएम ने जनता दर्शन में सुनी जनसमस्याएं, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

Shravasti: नवागत डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रथम जनता दर्शन कार्यक्रम में आमजन की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। डीएम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रत्येक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र को गम्भीरतापूर्वक देखा तथा उनकी समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता से निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

डीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उन्हें त्वरित न्याय मिले। इस दौरान जिलाधिकारी को कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

Shravasti: नवागत DM ने जनपद के अधिकारियों के साथ की परिचयात्मक बैठक

Shravasti: नवागत जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। इसके बाद डीएम ने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। विकास कार्यो को पूरी तत्परता के साथ कार्य करके आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए इन पर विशेष फोकस किया जायेगा और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए विशेष बल दिया जाए। यह जनपद बाढ़ ग्रस्त जनपद होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य के लिए आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में विशेष बल दिया जाए। यह जनपद आंकाक्षात्मक जनपद होने के कारण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से विकास कार्यो की मानिटरिंग की जाती है। इसलिए उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित समयानुसार कार्यालय में उपस्थित रहें। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाये जाते है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। शासकीय कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी नदारद मिला तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने कहा कि जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाए। सभी कार्यालयों में साफ-सफाई एवं फाइलों का बेहतर ढंग से रख-रखाव भी सुनिश्चित रखा जाए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जिन बिन्दुओं पर मॉनिटरिंग की जाती है, उन पर विशेष फोकस किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबन्धन पर विशेष दिया जाए, जिससे इस जनपद का ग्राफ और सुधारा जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने कहा कि नवागत जिलाधिकारी द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उसका सभी विभागीय अधिकारी अक्षरशः पालन करें और टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद के विकास रथ को आगे बढ़ायें

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना पीयूष जायसवाल, जमुनहा एसके राय, उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!