Shravasti News: स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए डीएम का सख्त निर्देश

Shravasti News: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, डॉक्टरों को समय से ड्यूटी पर रहने के निर्देश, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Oct 2025 7:31 PM IST
DM strongly directs to strengthen health services
X

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए डीएम का सख्त निर्देश (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य विभागों में तैनात डॉक्टरों व स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर तैनात रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रावस्ती के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इस दिशा में सभी अधिकारियों को लगन और समर्पण के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा को अस्पताल में सामान्य कचरे के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

टीकाकरण दर प्रदेश में औसत से कम पाए जाने पर डीएम ने नवंबर 2025 तक 15 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने आयरन सिरप वितरण सुनिश्चित करने और प्रसव पश्चात इन्ट्रायूटिलाइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।

डीएम ने एनआरसी में न्यूट्रिशन स्टाफ की रिक्तियां शीघ्र भरने और आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज कराने का आदेश दिया। जन्मजात दोष वाले बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाना भी अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से वंचित न रहने दिया जाए। पोर्टल पर टीकाकरण की स्थिति का नियमित अनुश्रवण कर रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी जाए।

डीएम ने इकौना की घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन और प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ प्रतिनिधि सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।


1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!