Shravasti News: आकांक्षात्मक योजनाओं की समीक्षा में लापरवाह अफसरों को नोटिस

Shravasti News: जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Sept 2025 8:09 PM IST
Shravasti DM,   District Review, Block Program
X

आकांक्षात्मक योजनाओं की समीक्षा में लापरवाह अफसरों को नोटिस  (photo: social media )

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम (एडीपी) एवं आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) एवं नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की देर रात्रि तक गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारी को बिना जिलाधिकारी की अनुमति अवकाश नहीं देगा। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोई अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय न छोड़े। यदि ऐसा पाया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डिजिटल क्रॉप सर्वे में खरीफ मौसम 2025 के ई‑खसरा पड़ताल में जनपद श्रावस्ती की प्रगति खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने उप-कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, उपायुक्त मनरेगा संदीप कुमार, प्र॰ जिला कृषि अधिकारी बलजीत वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल को कारण बताओ नोटिस दिए और निर्देशित किया कि तीन दिनों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय परिसर की स्थिति ठीक नहीं

जनपद में एडीपी एवं एबीपी तथा नीति आयोग की स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत, पीएम श्री विद्यालय चहलवा एवं आंगनबाड़ी केंद्र चहलवा एवं विकास खेड हरहिरपुररानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि विद्यालय परिसर की स्थिति ठीक नहीं है। शौचालय में गंदगी थी, नल व हैंडपम्प खराब थे, टोटी टूटी हुई थी और दीवारों पर सीलन थी। दिव्यांग शौचालय में कूड़ा भरा पाया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में भी गंदगी थी और विद्यालय के आसपास कूड़े के ढेर लगे थे। मौके पर बताया गया कि विद्यालयों हेतु डेडिकेटेड सफाईकर्मी तैनात रहना चाहिए, परंतु निरीक्षण में कोई सफाईकर्मी नहीं पाया गया। इस पर केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरहिरपुररानी अभिषेक मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी हरहिरपुररानी सतीश कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी (पं.) हरहिरपुररानी अजय प्रकाश को सरकारी दायित्वों की शिथिलता व लापरवाही के कारण कारण बताओ नोटिस दिए। उन्हें तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया। अन्यथा विभागीय कार्रवाई/निलंबन प्रस्तावित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय प्रभारी अधिकारी धीरज साहू की अध्यक्षता में एडीपी एवं एबीपी की बैठक में कौशल विकास मिशन की खराब प्रगति और उक्त विषय पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर, ITI प्रधानाचार्य विनोद गुप्ता को शासकीय कार्यों में लापरवाही के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित

बैठक में आगामी रबी फसल की बुआई के लिए डीएपी की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने, पर्याप्त स्टॉक एवं भंडारण सुनिश्चित कराने आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान, प्रभारी जिला कृषि अधिकारी बलजीत वर्मा अनुपस्थित पाए गए, जिससे समीक्षा नहीं की जा सकी। जिलाधिकारी ने उन्हें भी सरकारी दायित्वों में शिथिलता व लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में लिखा जवाब देने को कहा। यदि उत्तर न मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान‑5 की समीक्षा भी की, जिसमें जनपद की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज को विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की नियमित मॉनीटरिंग न करने व दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने पर अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। सावधानी पूर्वक बताया गया कि यदि तीन दिवस में स्पष्टीकरण न प्राप्त हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना पीयूष जायसवाल, जमुनहा एसके राय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!