Shravasti News: श्रावस्ती के नवागत एसपी राहुल भाटी ने संभाला कार्यभार

Shravasti News: श्रावस्ती के नवागत एसपी राहुल भाटी ने कार्यभार ग्रहण कर पुलिस कार्यालय का निरीक्षण क

Radheshyam Mishra
Published on: 1 Sept 2025 6:53 PM IST
Sravasti SP Rahul Bhati takes over
X

श्रावस्ती के नवागत एसपी राहुल भाटी ने संभाला कार्यभार (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती के नवागत पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल भाटी ने जनपद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रथम कार्य दिवस पर एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की।

शाखाओं का निरीक्षण और दिशा-निर्देश

एसपी राहुल भाटी ने जन शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मीडिया सेल, प्रधान लिपिक शाखा और आंकिक शाखा सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और प्रभावी बनाए जाने पर बल दिया।


अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों पर सख्ती

प्रथम बैठक में ही एसपी ने सभी शाखा प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, अपराध नियंत्रण, जन शिकायतों के त्वरित समाधान और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुशासन, जवाबदेही और बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया।

महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

नवागत एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा और जनपद में कानून-व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी व जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनता को न्यायपूर्ण और संवेदनशील पुलिसिंग मिल सके।


जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

अपने प्रथम कार्य दिवस पर एसपी राहुल भाटी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 5 प्रार्थना पत्र आए जिनमें 1 जमीनी विवाद, 1 मारपीट, 1 पारिवारिक विवाद और 2 अन्य विषय शामिल थे। उन्होंने सभी मामलों के शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!