TRENDING TAGS :
Bahraich News: नवागत जिलाधिकारी ने संभाला पदभार, बोले— अधिकारी ईमानदारी और मेहनत से करें कार्य
Bahraich News: गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर जनपद बहराइच के जिलाधिकारी के पद का विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया।
Bahraich DM News
Bahraich News: 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर जनपद बहराइच के जिलाधिकारी के पद का विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की।
इसके उपरांत जिलाधिकारी त्रिपाठी ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करना होगी। उन्होंने कहा, “बहराइच की जनता की सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात है। सरकार की योजनाओं को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाएगा।”
आईएएस त्रिपाठी इससे पूर्व ललितपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने इटावा, जालौन, अयोध्या, कानपुर नगर और लखनऊ जैसे प्रमुख जनपदों में मुख्य विकास अधिकारी (CDO), नगर आयुक्त, प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री रखने वाले त्रिपाठी को नवाचार को बढ़ावा देने वाले प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने संकेत दिए कि प्रशासनिक कार्यों में तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर पारदर्शिता और जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!