Shravasti News: श्रावस्ती में पीस कमेटी बैठक, त्योहारों को सकुशल कराने की तैयारी

Shravasti News: श्रावस्ती में दुर्गा पूजा, दशहरा व रामलीला जैसे त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठकें आयोजित।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Sept 2025 8:09 PM IST
50th committee meeting in Sravasti, preparations to make festivals safe
X

श्रावस्ती में पीस कमेटी बैठक, त्योहारों को सकुशल कराने की तैयारी (Photo- Newstrack)

Shravasti News: एसपी राहुल भाटी के निर्देश पर रविवार को जनपद में आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, मूर्ति स्थापना/विसर्जन, दशहरा, रामलीला एवं रावण दहन को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर थाना सोनवा, थाना सिरसिया एवं थाना नवीन मॉर्डन में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं।

थाना सोनवा परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जमुनहा, क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान एवं थानाध्यक्ष सोनवा ने की। वहीं थाना सिरसिया परिसर में बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी भिनगा एवं थानाध्यक्ष सिरसिया ने की । जबकि थाना नवीन मॉर्डन परिसर में बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक नवीन मॉर्डन द्वारा की गई।

बैठकों में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शांति समिति के सदस्यों एवं आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी से सभी को अवगत कराते हुए त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं कानून -व्यवस्था बनाए रखते हुए सम्पन्न कराने की अपील की गई।

दौरान उपस्थित सभी आयोजकों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आपसी सौहार्द, भाईचारे व गंगा-जमुनी तहज़ीब की परंपरा को बनाए रखते हुए त्यौहार मनाएंगे। साथ ही, उन्होंने हर सम्भव प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। बैठकों में इस बात पर भी विशेष जोर दिया गया कि त्योहारों के दौरान शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।

मालूम हो कि बैठकों में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई समस्या या आपत्ति नहीं बताई गई और सभी ने त्यौहारों को शांति, सौहार्द एवं आपसी सहयोग के साथ सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया। इसी के मद्देनजर थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ क्षेत्र में रूट मार्च कर आमजन को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया गया तथा लोगों से अपील की गई कि वे आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!