TRENDING TAGS :
Shravasti News : दस हजार का फरार ईनामी चोर वीरन मौर्य पुलिस के हत्थे चढ़ा
Shravasti News : सिरसिया थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी चोर वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य को मुखबिर की सूचना पर चिलहरिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Shravasti News ( Image From Social Media )
Shravasti News : श्रावस्ती पुलिस ने वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। उस पर 10,000 रुपये का इनाम था और सिरसिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। एसपी राहुल भाटी ने बताया कि उसने गत 22 अगस्त 2024 को पीड़ित (वादिनी )पत्नी शिवकुमार निवासी मूर्तिहवा दाखिला अहलानगर टिटिहिरिया थाना सिरसिया श्रावस्ती के घर में चोरी करने की नियत से घुस गए था। इस संबंध में पीड़िता ने गत साल ही एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर दिया गया
जिसके आधार पर आरोपी पर मु0अ0स0 208/2024 धारा 331(4), 305, 62 BNS (बीएनएस) के अंतर्गत में मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य पुत्र चिंता राम मौर्य निवासी मूर्तिहवा दाख़िली अहलादनगर टिटिहिरिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती का नाम प्रकाश में आया, जो अब तक फरार चल रहा था। आज फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर संबंधित थाना की पुलिस चिलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया हैं।
बताया कि उसकी गिरफ्तारी लिए पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने 10,000 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।आज बुधवार को थाना सिरसिया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना फरार आरोपी वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य को चिलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंथाना सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय, उप निरीक्षक राहुल यादव , हेड कास्टेबल शंकर और कास्टेबल राम मिलन शामिल रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



