TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर लाल मथान गिरफ्तार
Shravasti News: थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित फरार इनामी आरोपी लाल मथान उर्फ मिथुन को दबोचा गया
श्रावस्ती में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर लाल मथान गिरफ्तार (PHOTO: social media )
Shravasti News: थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर लाल मथान उर्फ मिथुन पुत्र मदन लाल निवासी बनघुसरा दाख़िली लक्ष्मनपुर इटवरिया थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को भेसरी नहर पुल के पास थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
लाल मथान पर जिले के मल्हीपुर थाना में आईपीसी की धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम से सम्बन्धित कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था।गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को थाना क्षेत्र के भेसरी नहर पुल के पास थाना हरदत्तनगर गिरंट जनपद श्रावस्ती के पास से दबोचा गया। इस कार्रवाई में सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक
परमानन्द तिवारी , कास्टेबल अभिषेक सिंह , कास्टेबल चरन और हरदत्त नगर गिरंट थाने के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय , कास्टेबल संजीत कुमार वर्मा , रामजन्म मौर्य समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



