TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में पुलिस ने शिक्षकों और छात्राओं को नए तीन कानूनों की दी जानकारी
Shravasti News: श्रावस्ती में पुलिस ने शिक्षकों और छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी।
Shravasti News
Shravasti News: जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन, शिक्षकों और छात्राओं को नए तीन कानूनों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) शामिल हैं।
एसपी राहुल भाटी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पारित इन नए कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए।थाना कोतवाली भिनगा पुलिस ने लव विद्यापीठ इंटर कॉलेज खरगौरा भिनगा में शिक्षकों और छात्राओं को तीनों नए कानूनों की जानकारी दी। इसी तरह थाना सोनवा पुलिस ने श्री राम उजागर सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज भारी गांव सोनवा और श्री शिरडी साईं बाल विद्या मंदिर लक्ष्मणनगर में छात्रों को संबोधित किया।
इसके अलावा थाना मल्हीपुर पुलिस ने लॉर्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज मल्हीपुर में, जबकि थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने हरबंशपुर और बदला चौराहे पर लोगों को नए कानूनों और उनके महत्व की जानकारी दी।थाना इकौना और थाना सिरसिया पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधानों के बारे में बताया।अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। साथ ही साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, बाल अधिकार और विधिक साक्षरता जैसे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
विद्यालयों की प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों और बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।अंत में अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में विधिक जागरूकता (Legal Awareness) बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



