Shravasti News: एसपी ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Shravasti News: श्रावस्ती में एसपी राहुल भाटी ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याएं, निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए; साथ ही दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालन हेतु भवन प्रस्ताव मांगे गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 31 Oct 2025 9:44 PM IST
SP hears public problems in Janata Darshan, gives instructions to officials
X

एसपी ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Shravasti News: एसपी राहुल भाटी ने प्रतिदिन की तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आमजन की शिकायतों व समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। दौरान मारपीट, जमीनी, महिला संबंधी एवं अन्य प्रकार के प्रकरणों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्रत्येक प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनता दर्शन के माध्यम से पुलिस प्रशासन और आमजन के मध्य संवाद स्थापित कर त्वरित न्याय की भावना को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण प्रति यूनिट के सुगम संचालन के लिए भेजें प्रस्ताव

Shravasti News: जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज ने जनपद वासियों को बताया है कि जनपद श्रावस्ती में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण प्रति यूनिट के सुगम संचालन के लिए किराए पर लिए जाने वाले भवन का क्षेत्रफल लगभग 1200 वर्ग फुट होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 03 कक्ष अथवा 02 हॉल, एक स्नानघर, एक शौचालय, एक किचेन तथा खुला स्थान शामिल होना चाहिए।

जिसमें यथासंभव भूतल को प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए। किराए पर लिए जाने वाले भवन का मासिक किराया अधिकतम 12 से 15 हजार रूपये तक निर्धारित किया जा सकता है।

विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण के बाहर एक पालना शिशु स्वागत केन्द्र की स्थापना एवं भवन ऐसी जगह स्थिति हो जहाँ पर जनता के आवागमन एवं चार पहिया वाहन के लिए उपयुक्त व्यवस्था हो, विकास भवन के आस-पास स्थित भवनों को वरीयता दी जायेगी।

इच्छुक व्यक्ति भवन का नक्शा, नजरी प्रस्ताव विज्ञप्ति प्रकाशन के 10 दिवस के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, श्रावस्ती में प्रस्तुत कर सकते है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!