TRENDING TAGS :
Shravasti News: 12 घंटे में तीन अलग-अलग घटनाओं में मौत का साया, पुलिस जुटी जांच में
Shravasti News: तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
12 घंटे में तीन अलग-अलग घटनाओं में मौत का साया (photo: social media )
Shravasti News: जिले में बीते 12 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं मौतों ने सनसनी फैला दी है। इन मौतों में एक कर्ज से परेशान मजदूर ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली, दूसरा मामला एक व्यक्ति के सरयू नहर में गिरकर डूबने का है, जबकि तीसरी घटना एक किशोर की संदिग्ध मौत से जुड़ी है। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
राजगीर मिस्त्री ने खाया ज़हर
पहली घटना थाना सोनवा क्षेत्र के चंदर्खा बुजुर्ग गांव की है। यहां रहने वाले 45 वर्षीय शिवप्रसाद, जो कि राजगीर मिस्त्री का काम करते थे, ने बहराइच स्थित एक प्राइवेट बैंक से ₹53,132 का कर्ज लिया था। किश्तें न भर पाने पर बैंक के एक एजेंट ने गाली-गलौज और धमकी दी, जिससे आहत होकर शिवप्रसाद ने ज़हर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने एजेंट और रिश्तेदार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
नहर में गिरकर मौत
दूसरी घटना नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र की है। उपेंद्र पांडेय, निवासी कल्याणपुर, कटरा, रविवार शाम सरयू नहर पुल पर गुटखा खा रहे थे, तभी अचानक चक्कर खाकर पुल से नीचे गिर गए। पानी के तेज बहाव में डूबकर उनकी मौत हो गई। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उनका शव बरामद हुआ। गांव में इस हादसे से मातम पसर गया है।
किशोर की संदिग्ध मौत
तीसरी घटना कोतवाली भिनगा क्षेत्र की है, जहां पटेल नगर निवासी शिवप्रकाश का 16 वर्षीय पुत्र सोमनाथ, जो भिनगा के एक व्यवसायी के यहां काम करता था, शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पिता को फोन पर सूचना दी गई कि बेटे की मौत हो गई है। परिजन ने हत्या या जहर देने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसओजी व भिनगा पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ 03 आरोपी जेल भेजे
श्रावस्ती के भिनगा पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशाखोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले तीन लोगों को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया है ।
एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी/बिक्री की रोकथाम में रविवार को थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा अलग –अलग स्थानों से आरोपीगण रामप्रसाद पुत्र मोतीलाल निवासी गढ़ी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती के पास से 02 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 1,81000/- रुपए ,व माहेश्वरी उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र पाटेश्वरी प्रसाद निवासी मोहल्ला चिकवा कस्बा भिनगा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के पास से 02 किलोग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 18090/- रुपए ,तथा राकेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 घनश्याम पाण्डेय निवासी बदलपुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के पास से 01 किलो 900 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 20166/- रुपए बरामद किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को एडीपीएस एक्ट 8/20में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामप्रसाद पुत्र मोतीलाल गढ़ी चौराहे से मथुरा को जाने वाले रास्ते के पास से , माहेश्वरी उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र पाटेश्वरी प्रसाद खैरी मोड़ से आगे बहराइच जाने वाले सड़क के पास से और राकेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 घनश्याम पाण्डेय सेमरी चौराहे से इकौना जाने वाली रोड पर बजाज एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक नितिन यादव , मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह
,मुख्य आरक्षी तौसीफ खान , मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह , आरक्षी रिषभ गौड़ , आरक्षी अभिषेक सिंह,आरक्षी वीरेन्द्र यादव तथा थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ,.उप निरीक्षक रामजीत कुमार ,उप निरीक्षक गौरव कुमार शाही,उप निरीक्षक बृज कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल सत्तीनारायण ,देवेन्द्र यादव ,जयहिन्द यादव कांस्टेबल राकेश यादव, दीपचन्द , संजय यादव , विनोद यादव , हेमचन्द गोड और मो0 मोमिन थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती शामिल रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!