TRENDING TAGS :
Shravasti News : श्रावस्ती में उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरित
Shravasti News : श्रावस्ती में दिवाली पर 105 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरित
Shravasti News ( Image From Social Media )
Shravasti News : प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का वितरण लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसमें प्रदेश भर के उज्ज्वला योजना के तहत कुल 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य आयोजन किया गया। जिसका सदस्य विधान परिषद श्रावस्ती साकेत मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 मिश्रीलाल वर्मा, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने द्वीप प्रज्वालित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्मयंत्री के उद्बोधन को भी देखा व सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान सदस्य विधान परिषद, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि एवं अपर जिलाधिकारी ने जनपद के उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल की धनराशि चेक के माध्यम से वितरित की गई। जिसमें जनपद के कुल 105 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जिनका ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है, उन्हें निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल धनराशि का वितरण किया गया है। शेष लाभार्थियों को ई-केवाईसी पूर्ण होने के पश्चात् वितरित कर लाभन्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। जिसके तहत आज लाभार्थियों को दिवाली पर्व के अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल हेतु धनराशि हस्तांतरित की गई है। जिससे निश्चित ही प्रदेश की महिलाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें भोजन तैयार करने में सुगमता होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को उज्जवला योजना से आच्छादित करते हुए दीपावली के पावन अवसर पर निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण किया गया है। जिसके लिए उन सभी लाभार्थी महिलाओं को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को दिया जा रहा है। जिससे उन्हें अपने जीवन यापन में कोई दिक्कत न होने पाये। लकड़ी के ईंधन में खाना पकाने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। अब उन्हें गैस पर भोजन पकाने में आसानी होगी, जिससे उनके त्योहारों में और रौनक आ सकेगी। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल मुहैया करायी गई है।कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय ने किया।इस अवसर पर विनय कुमार तिवारी सहित पूर्ति निरीक्षणगण, जनपद के समस्त गैस एजेंसियों को संचालकगण एवं उज्जवला योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!