Shravasti में यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी

जनपद के तीन केंद्रों पर 2232 परीक्षार्थी होंगे शामिल, डीएम व पुलिस ने सुनिश्चित की शांतिपूर्ण, नकल विहीन और सुरक्षित परीक्षा व्यवस्था।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 Oct 2025 5:45 PM IST
Shravasti UPPCS Preliminary Exam 2025
X

Shravasti UPPCS Preliminary Exam 2025 (image from Social Media)

Shravasti: यूपी लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कोषाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गयी है। डीएम ने बताया कि यह परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।

पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि जनपद के तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 2232 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन केंद्रों में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा श्रावस्ती, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज जमुनहा और चौधरी रामबिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज व गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला और जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती शामिल हैं। डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं परीक्षा से पहले ही पूरी कर ली गयी हैं।

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खाने-पीने की सामग्री, कैलकुलेटर, मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री लेकर आना सख्त मना रहेगा। इन नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए कि वे कोषागार से प्राप्त प्रश्न-पुस्तिकाओं को केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में तथा लाइव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएं।

साथ ही प्राप्ति रसीद पर सभी संबंधितों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर, तारीख और समय का स्पष्ट अंकन किया जाएगा। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिया कि वे आवंटित परीक्षा केंद्र का एक दिन पहले भ्रमण कर आवागमन के मार्गों और विशेष परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी कर लें। इससे परीक्षा तिथि को प्रश्न-पत्रों के परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने में कोई असुविधा न हो।

दुसरी तरफ एएसपी मुकेश कुमार उत्तम ने रिज़र्व पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में जनपद मे प्रस्तावित यूपीपीसीएस UPPCS प्रारंभिक परीक्षा- 2025 को शांतिपूर्ण और नकल विहीन व पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने सुरक्षा, शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग जाए।

परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम की सख़्त निगरानी की जाये। ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी यह सुनिश्चित करेंगें कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह का प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाएगा पकड़े जाने पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान व ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!