TRENDING TAGS :
Shravasti News: 10 जून तक संचालित होंगे समर कैंप, पांच सर्वश्रेष्ठ समर कैंप पुरस्कृत भी होंगे: बीएसए
Shravasti News: जनपद में कुल 390 विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 104 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 286 कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
10 जून तक संचालित होंगे समर कैंप (photo: social media )
Shravasti News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय और संविलियन स्कूलों में ग्रीष्म कालीन (समर कैंप) चलाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि समर कैंप 21 मई से 10 जून तक प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक संचालित होंगे। समर कैंप में कक्षा छह से आठ तक बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 390 विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 104 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 286 कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
समर कैंप के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक के साथ प्रतिभाग करने वाले बच्चों के अभिभावकों से सहमति भी प्रदान करनी होगी। कैंप में एनसीसी के वालियंटर, एनजीओ से सहयोग लिया जाएगा। इसी कड़ी में बीएसए और बीईओ को 10 विद्यालयों का चयन कर, मॉडल समर कैंप का संचालन किया जाएगा। समिति में डायट प्राचार्य, बीएसए और जिला समन्वयक नियमित निरीक्षण करेंगे। समर कैम्प गतिविधियों का अभिलेखीकरण (वीडियो एवं फोटोग्राफ्स) कराई जाएगी। समर कैंप में प्रतिदिन प्रथम सत्र के रूप में योग अभ्यास, इनडोर खेल, आनंददायक शिक्षण गतिविधियां, क्राफ्ट व रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। उन्होने यह भी बताया कि अभिनव एवं अनुकरणीय नेतृत्व के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ समर कैंप पुरस्कृत भी किए जाएंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge