TRENDING TAGS :
Shravasti News: टाप टेन माफिया व पूर्व बसपा प्रत्याशी हाजी दद्दन खां शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
Shravasti News: हिस्ट्रीशीटर व श्रावस्ती लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दद्दन खां उर्फ मैनुद्दीन खां को शांति भंग करने के प्रयास के आरोप में मंगलवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
top ten mafia and former BSP candidate Haji Daddan Khan arrested (Social media)
Shravasti News: सिरसिया पुलिस ने श्रावस्ती के चिन्हित टॉप-10 अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व श्रावस्ती लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दद्दन खां उर्फ मैनुद्दीन खां को शांति भंग करने के प्रयास के आरोप में मंगलवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग करने की आशंका में कार्रवाई करते हुए एसडीएम भिनगा न्यायालय में पेश किया। जहां से उप जिला मजिस्ट्रेट भिनगा ने उसे जेल भेज दिया है।
अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है
आपको बता दें कि आजकल सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन लगातार जिले में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसको लेकर बसपा प्रत्याशी रहे हाजी दद्दन खां उर्फ मैनुद्दीन खां ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि जिले में मस्जिद, मदरसा व कब्रिस्तान को बचाने के लिए 11 तारीख को बैठक करूंगा, जिसमें आप सभी का सहयोग चाहता हूं।इस पोस्ट से जिले में शांति भंग होने की आशंका थी।
भंग करने के लिए लोगों को भड़काते हुए पाया गया
एसपी कार्यालय के अनुसार निराला नगर, सिरसिया निवासी हाजी दद्दन खां जिले का चिन्हित टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है। वह अवैध मस्जिदों व मदरसों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रशासनिक अभियान के संबंध में जनता को गुमराह कर शांति व्यवस्था भंग करने के लिए लोगों को भड़काते हुए पाया गया।
बताया गया कि सिरसिया थाना प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के चिन्हित टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर दद्दन खां उर्फ मैनुद्दीन खां पुत्र हाफिज खां निवासी निराला नगर, थाना सिरसिया, जिला श्रावस्ती अवैध मस्जिदों व मदरसों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रशासनिक अभियान के संबंध में जनता को गुमराह कर शांति व्यवस्था भंग करने के लिए लोगों को भड़काते हुए पाया गया। ऐसे में प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राजकुमार सरोज ने बसपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध शांति भंग की आशंका के साथ ही धारा बीएनएसएस व आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज की कोर्ट में पेश किया गया।
ये रहें मौजूद
वहां से एसडीएम ने उसे 17 मई तक के लिए जेल भेज दिया है। दद्दन खान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज, उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल सत्यानंद शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

