मदरसे में मिले सेनेटरी पैड और..., संदिग्ध वस्तुओं को देख हैरत में पड़ गये डीएम-एसपी

Shravasti News: भारत-नेपाल सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित भरथा रोषनगढ़ के हमीम गांव में एक गैर मान्यता प्राप्त मदरसा संचालित होने की जानकारी प्रषासन को मिली थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 5 May 2025 2:46 PM IST (Updated on: 5 May 2025 3:31 PM IST)
shravasti news
X
shravasti news

Shravasti News: भारत-नेपाल सीमा से कुछ दूरी पर स्थित भरथा रोशनगढ़ के हमीम गांव में एक मदरसे को सील करने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम उस समय भौचक रह गयी। जब सीलिंग करने की कार्यवाही के दौरान मदरसे के अंदर कई संदिग्ध वस्तुएं मिली। मदरसे में संदिग्ध वस्तुओं के मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी संदिग्ध वस्तुओं को देख हैरत में पड़ गये। लोगों के बीच यह चर्चा है कि इस मदरसे में बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी। इसके साथ ही कई और सवाल उठ रहे हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

भारत-नेपाल सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित भरथा रोशनगढ़ के हमीम गांव में एक गैर मान्यता प्राप्त मदरसा संचालित होने की जानकारी प्रषासन को मिली थी। साथ ही यह भी पता चला था कि यहां संदिग्ध गतिविधियां भी चल रही है। जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और पुलिस फोर्स के साथ मदरसे में छापेमारी करने पहुंच गये।

जैसे ही टीम ने मदरसे का दरवाजा खोला। वहां अंदर का नजारा देख डीएम और एसपी के हाथ-पांव फूल गये। दरअसल मदरसे के कमरों में संदिग्ध वस्तुएं रखी हुई थी। जिसे देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि मदरसे में किसी साजिश को अंजाम देने की पूरी तैयारी की जा रही थी। मदरसे में बड़ी संख्या में प्रोजेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लैपटॉप, कई मोबाइल, सिम और महिलाओं के उपयोग में आने वाली सेनेटरी पैड बरामद हुई है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस मदरसे में किस तरह की तालिम दी जा रही थी। कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं चल रही थी।

मामले की चल रही जांचःडीएम

छापेमारी के बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मदरसे को सील कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मदरसे में छापेमारी के दौरान लैपटॉप, सिम, मोबाइल फोन समेत कई संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!