TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में दो मौतें: तालाब में मिला शव, बुजुर्ग महिला ने लगाई फांसी
Shravasti News: श्रावस्ती जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति का शव तालाब में मिला, जबकि बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर दी जान।
श्रावस्ती में दो मौतें: तालाब में मिला शव, बुजुर्ग महिला ने लगाई फांसी (Photo- Newstrack)
Shravasti News: जिले में वृहस्पतिवार को दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामले में एक बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत हो गई है। सूचना पर संबंधित थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव तालाब में मिला है। मृतक की पहचान ग्राम उल्लाहव निवासी उदयराज (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राजा राम के रूप में हुई है।
घटना लालू पेट्रोल पंप के पास बदला-गिरंट मार्ग पर हुई।मिली जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के उल्लहव निवासी उदय राज पुत्र राजा राम बीती रात बुधवार दोपहर करीब 1 बजे अपनी मवेशी को नहलाने घर से तालाब पर गए थे। कुछ देर बाद मवेशी तो घर लौट आया, लेकिन उदय राज नहीं लौटे। इसके बाद से ही परिवार के सदस्य अन्य लोगों की मदद से उनकी तलाश कर रहे थे।
आज वृहस्पतिवार को तालाब के पास से गुजर रहे लोगों ने पानी में एक शव उतराता देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान उदय राज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि उदय राज भिक्षावृत्ति कर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।वह पिछले करीब चार वर्षों से लालपुर में रह रहे थे। उनके पांच बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से तीन बेटों की शादी हो चुकी है और जबकि अभी एक बेटी की शादी भी नहीं हुई है।
परिवार का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी उदयराज के कंधे पर थी जिसके जाने के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।
इसी क्रम में जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के दूबकला गांव में वृहस्पतिवार को एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तत्कालीन जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।मृतका की पहचान कांति देवी (पति मुरलीधर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब मृतका के पति मुरलीधर सोकर उठे तो उन्होंने कांति देवी को टीनशेड के लकड़ी के खंभे से फंदे पर लटका पाया।
परिजनों के अनुसार, कांति देवी काफी समय से सीने में दर्द की बीमारी से जूझ रही थीं और इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। ग्रामीणों की सूचना पर थाना सोनवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई की।मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!