TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में 25 नवनियुक्त अनुदेशकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण के तहत 25 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास विभाग में चयनित 1510 अनुदेशकों को प्रदेशभर में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्रों का राज्य स्तरीय वितरण लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।
इस अवसर का लाइव प्रसारण सिद्धार्थनगर के अम्बेडकर सभागार में किया गया, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान एवं जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. सहित सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में आईटीआई की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा जिलाध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने सभी चयनित अनुदेशकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने जनपद सिद्धार्थनगर के 25 नवनियुक्त अनुदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति आपके कर्तव्यनिष्ठ कार्यों की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर जनपद को पिछड़े से अग्रणी जनपद बनाने में सहयोग दें।कार्यक्रम के अंत में नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई डुमरियागंज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।यह आयोजन न केवल युवाओं के भविष्य को संवारने का प्रतीक बना, बल्कि जिले के विकास की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!