TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर बस से 14 करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
Siddharthnagar News: भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, बस के गीजर में छिपाकर लाई जा रही 14 किलो गांजा की खेप पकड़ी गई, दो तस्कर गिरफ्तार।
सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर बस से 14 करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा एक बार फिर मादक पदार्थ तस्करी के गढ़ के रूप में उजागर हुई है। खुनवां बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काठमांडू से दिल्ली जा रही नेपाली बस (लू 2 ख 6998) से 14.376 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 करोड़ 37 लाख रुपये आंकी गई है।
गीजर में छुपाकर लाई जा रही थी खेप
कस्टम टीम ने जांच के दौरान बस की डिग्गी से दो थाईलैंड निर्मित इलेक्ट्रिक गीजर बरामद किए। जब गीजर खोले गए तो उनके पार्ट्स निकालकर खाली हिस्सों में गांजे के पैकेट छिपे मिले। अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी का बेहद आधुनिक और चालाक तरीका था, लेकिन सतर्कता के चलते प्रयास नाकाम हो गया।
दो तस्कर गिरफ्तार
बस से मोहम्मद एहतेशाम (26 वर्ष), निवासी मलप्पुरम, केरल और मोहम्मद राशिद (24 वर्ष), निवासी पेरमपल्ली, मलप्पुरम को गिरफ्तार किया गया। दोनों लंबे समय तक थाईलैंड में काम कर चुके हैं और वहीं से अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े थे।
गिरोह का पर्दाफाश जारी
कस्टम इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वे किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं। टीम अब पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।
भारत-नेपाल सीमा पर इस तरह की तस्करी लगातार बढ़ रही है। गीजर में गांजा छुपाने का यह मामला बताता है कि तस्कर अब पारंपरिक तरीकों की बजाय हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


