Siddharthnagar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी रोकथाम अभियान में 30 बोरी यूरिया खाद बरामद

Siddharthnagar News: पुलिस, नायब तहसीलदार व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 बोरी

Intejar Haider
Published on: 28 Aug 2025 10:06 PM IST
bags of urea fertilizer recovered in smuggling campaign on India-Nepal border
X

भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी रोकथाम अभियान में 30 बोरी यूरिया खाद बरामद (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। जिले के थाना मोहाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस, नायब तहसीलदार व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। यह खाद ग्राम पतीला में एक मकान में अवैध रूप से भंडारित की गई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्यान (आईपीएस) के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। मोहाना थाना अध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने ग्राम पतीला निवासी धर्मराज पुत्र श्याम चरण के घर में छापेमारी कर यह अवैध यूरिया बरामद की।

बताया गया है कि खाद की यह खेप बॉर्डर पार नेपाल ले जाने की तैयारी में थी। प्राथमिक जांच के अनुसार यह कार्य अवैध तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। बरामद खाद को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही के लिए जिला कृषि अधिकारी को सौंप दिया गया है। उनके द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी में शामिल अधिकारी व कर्मचारी

कैलाश दान, एसी (जीडी), एसएसबी ककरहवा व टीम

नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव

उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी ककरहवा

मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, चौकी ककरहवा

मुख्य आरक्षी सत्येंद्र यादव, चौकी ककरहवा

इस संयुक्त कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बॉर्डर पर तस्करी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!