TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: पुलिस पिटाई मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित से की मुलाकात
Siddharthnagar News: कपिलवस्तु के रजनीश पटेल की पुलिस पिटाई मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर दिलाया न्याय का भरोसा, दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग।
पुलिस पिटाई मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित से की मुलाकात (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। बीते लक्ष्मी पूजा विसर्जन की रात में नगर पंचायत कपिलवस्तु के चंपापुर निवासी रजनीश पटेल की मोहाना थाना की पुलिस द्वारा अकारण बर्बरतापूर्वक पिटाई मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप चौधरी, पूर्व विधायक धीरु सिंह, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरशद खुर्शीद एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद के नेतृत्व में पीड़ित रजनीश पटेल के चंपापुर स्थित आवास पर पहुंचा और उनके परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता मजबूती से साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल कांग्रेस नेताओं ने पुलिसिया तांडव की घटना की कटु शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तबसे पुलिस के लोग बेलगाम हो गये हैं और आये दिन पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं। नेताद्वय ने चंपापुर के रजनीश पटेल की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं उन्हें बर्खास्त करने की मांग के साथ ही प्रदेश सरकार से रजनीश पटेल के समूचित इलाज के लिए तत्काल दस लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। और कहा कि अगर शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू, जिला अध्यक्ष बस्ती विश्वनाथ चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू एवं सादिक अहमद, अश्विनी सिंह सोलंकी, असलम खुर्शीद, सबरे आलम, रियाज़ मनिहार, इश्तियाक चौधरी, होरी लाल श्रीवास्तव, रितेश त्रिपाठी, जाकिर हुसैन खान, डा प्रमोद कुमार, शौकत अली, त्रियुगी शर्मा, अभिनव पांडेय सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



