डीएम शिव शरणप्पा ने सिद्धार्थनगर में जनता दर्शन में सुनीं शिकायतें, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश"

Siddharthnagar News : डीएम शिव शरणप्पा जीएन ने सिद्धार्थनगर में जनता दर्शन के दौरान सुनीं जनसमस्याएँ, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

Amit Pandey
Published on: 4 Nov 2025 12:47 PM IST
डीएम शिव शरणप्पा ने सिद्धार्थनगर में जनता दर्शन में सुनीं शिकायतें, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
X

DM Shiv Sharanappa ( Image From Social Media )

Siddharthnagar News : डीएम शिव शरणप्पा जीएन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के सत्यापन के बाद जो भी व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाया जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँचना चाहिए, पात्र व्यक्तियों को वंचित रखना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी शिकायत के समाधान में देरी या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जनता दर्शन में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करते हुए निस्तारण की रिपोर्ट कार्यालय को अवश्य उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका समाधान करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।S

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!