Siddharthnagar News: झूठी लूट की शिकायत का खुलासा, दोनों पक्षों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Siddharthnagar News: झूठी सूचना देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, वाहन सीज और FIR दर्ज, पुलिस का संदेश।

Intejar Haider
Published on: 15 Sept 2025 7:06 PM IST
False looting complaint revealed, police action taken on both sides
X

झूठी लूट की शिकायत का खुलासा, दोनों पक्षों पर पुलिस ने की कार्रवाई (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। भवानीगंज पुलिस द्वारा की गई जांच में एक लूट की सूचना झूठी पाई गई है। शिकायतकर्ता द्वारा की गई मनगढ़ंत शिकायत के कारण न केवल पुलिस प्रशासन के समय और संसाधनों की बर्बादी हुई, बल्कि समाज में भय और भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हुई। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की झूठी सूचनाओं पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

मामला रविवार का है जब राहुल यादव पुत्र कन्हैया यादव, निवासी गौहनियाराज, थाना डुमरियागंज ने थाना भवानीगंज में सूचना दी कि वह ग्राम चकचई के प्रधान अबूसाद से 1 लाख और ग्राम चका के चौकीदार अनिल चौधरी से ₹20,000 लेकर बयारा की छोटी बाजार जा रहा था, तभी ट्यूबेल चौराहे के पास कुछ युवकों ने मारपीट कर उससे ₹1.20 लाख छीन लिए।

थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर की गई जांच और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। जांच में यह सामने आया कि राहुल ने केवल ₹30,000 लिए थे और रास्ते में कहासुनी के बाद झूठी लूट की सूचना दी। पूछताछ में राहुल और उसके पिता ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफीनामा प्रस्तुत किया।

सोमवार को पुलिस जब दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी की जांच कर रही थी, तो वे पुनः आमने-सामने आ गए और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन न मानने पर उन्हें गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत चालान किया गया। साथ ही, बिना वैध कागजात के लाए गए वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर थाने में दाखिल किया गया।

पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी सूचना देने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें। झूठी सूचना देने पर 6 माह से 2 वर्ष की सजा व ₹5,000 तक जुर्माना हो सकता है।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है और असत्य सूचना को किसी भी हालत में बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!