TRENDING TAGS :
Hapur News: झूठी चोरी की साजिश: कर्ज में डूबे पिता-पुत्र ने खुद को बचाने रची चाल, पुलिस जांच में खुला राज
Hapur News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता-पुत्र द्वारा रची गई एक झूठी कहानी निकली। इसका उद्देश्य केवल कर्जदाताओं की नजरों से बचना और खुद को पीड़ित के रूप में प्रस्तुत करना था।
कर्ज में डूबे पिता-पुत्र ने खुद को बचाने रची चाल (photo: social media )
Hapur News: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में बुधवार को एक चोरी की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई, वैसे-वैसे एक चौंकाने वाला सच सामने आया। यह घटना कोई वास्तविक चोरी नहीं, बल्कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता-पुत्र द्वारा रची गई एक झूठी कहानी निकली। इसका उद्देश्य केवल कर्जदाताओं की नजरों से बचना और खुद को पीड़ित के रूप में प्रस्तुत करना था।
ऐसे रची गई झूठी कहानी
ग्राम निवासी कपिल कुमार ने दोपहर करीब 1:20 बजे डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उनके घर से 1.10 लाख रुपये नकद और कुछ कीमती सामान चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर का सामान बिखरा पड़ा था और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी, जिससे मामला गंभीर नजर आने लगा।
सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल
पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। शक गहराते ही पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल शुरू की। इसी क्रम में यह सामने आया कि कपिल के पिता सुरेंद्र सिंह ने वर्ष 2021 में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था और हार के बाद वह भारी कर्ज में डूब गए थे।
पूछताछ में टूटी चुप्पी
सख्ती से पूछताछ करने पर सुरेंद्र सिंह ने पूरा मामला स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को इंडियन बैंक से 1.10 लाख रुपये निकाले गए थे। इसमें से 90 हजार रुपये उन्होंने स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को दिए और बाकी 20 हजार रुपये घर लाकर रखे थे। अपनी आर्थिक हालत छिपाने और सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने बेटे के साथ मिलकर झूठी चोरी की कहानी गढ़ी।
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
नगर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बैंक की सीसीटीवी फुटेज से नकदी निकासी की पुष्टि हो गई है। पूछताछ में दोनों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए लिखित माफीनामा सौंपा और भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराने का वादा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर कार्रवाई समाप्त कर दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!