Siddharthnagar News: खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, ड्रिंकिंग वाटर सैंपल जांच के लिए भेजे गए

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर 4 पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे, कारोबारियों को सख्त चेतावनी।

Intejar Haider
Published on: 16 Sept 2025 8:09 PM IST
Food safety department raid, drinking water samples sent for testing
X

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, ड्रिंकिंग वाटर सैंपल जांच के लिए भेजे गए (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने की दिशा में प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं डीएम डाक्टर राजा गणपति आर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सचल दल टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सिद्धार्थनगर आर.एल. यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत मुड़ीला इटवा, अगया डुमरियागंज तथा नौगढ़ क्षेत्र से कुल 04 पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नमूने संग्रहित किए गए। इनमें मुड़ीला इटवा से 01, अगया डुमरियागंज से 01 तथा नौगढ़ से 02 नमूने शामिल हैं। इन सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।


कार्यवाही के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से परहेज करने की सख्त हिदायत दी गई। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया कि यदि मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो दोषी व्यापारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज कुमार चौधरी, रंजन कुमार श्रीवास्तव एवं हीरा लाल शामिल रहे।

इस अभियान का उद्देश्य आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। विभाग द्वारा आगे भी नियमित जांच एवं छापेमारी अभियान चलाए जाने की बात कही गई है ताकि जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में सकारात्मक संदेश गया है और उपभोक्ताओं ने मिलावटी वस्तुओं पर लगाम लगाने के इस प्रयास की सराहना की है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!