TRENDING TAGS :
लखनऊ में बिहार चुनाव से पहले शराब की सबसे बड़ी छापेमारी
Lucknow News: बिहार चुनाव आते ही शराब बंदी का फायदा दूसरे राज्यों को मिलना शुरू हो गया है
Illegal Liquor Supplier Caught By Excise Department And Para Police
Lucknow News: बिहार चुनाव नजदीक आते ही बिहार में शराब की मांग भी बढ़ गई है। शायद इतनी ज्यादा की अगल-बगल के प्रदेश तो दूर तीन राज्य दूर से सप्लाई मंगाई जा रही है। लेकिन, इन दिनों उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग इसके लिए तैयार बैठा है। खासकर राजधानी का आबकारी विभाग। विभाग ने मुखबिरों की ऐसी मुस्तैदी कर रखी है की अवैध शराब की एक बोतल भी जिले से पार नहीं हो पा रही है। विभाग लगातार अवैध शराब की सप्लाई की खेप पकड़ रहा है और दोषियों पर कार्रवाई कर उन्हें बिना देरी किए जेल भेज रहा है।
मंगलवार को राजधानी में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से सटे पारा में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पारा इलाके में चंडिगढ़ से बिहार सप्लाई के लिए जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। इस छापेमारी में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को 100 पेटी शराब बरामद हुई है। जिसे पकड़ने के बाद पूरे माल को जब्त कर आरोपी पिकअप चालक को जेल भेज दिया है।
चुनाव में इस्तेमाल होने वाली थी शराब
सेक्टर 10 पारा के आबकारी निरीक्षक अखिल गुप्ता ने बताया कि हमें मुखबिर से शराब की पेटियों से भरी पिकअप बिहार जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक प्रदीप भारती,अखिलेश कुमार,विजय के साथ पारा थाने की पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई। इसके बाद पिकअप के पारा पहुंचने पर चालक को रोक कर उसकी तलाशी की गई। मौके पर पिकअप में शराब की 100 पेटियां बरामद हुई। जिसके बाद चालक को हिरासत में लकर उसे गाड़ी समेत थाने लेकर आया गया।
एक ही ब्रांड की थी सब पेटियां
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिली सभी शराब की बोतलें एक ही ब्रांड रॉयल जनरल की थी। जिसमें 29 पेटी 750 ml,35 पेटी 375 ml, 36 पेटी 180 ml की थी। मौके पर मिले आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 तथा BNS की धारा 318(4) के तहत थाना पारा में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!