अवैध हुक्का बार पर एक्शन... दबंगों ने शिकायतकर्ता महिला को दी जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के गोल मार्केट स्थित एक कैफे में हुक्का और शराब परोसने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता महिला जिम संचालिका हिमांशी बाजपेई को 15-20 लोगों ने घेरकर धमकाया। महिला ने सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने दो मैनेजर गिरफ्तार किए और कैफे संचालक पर FIR दर्ज की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Aug 2025 12:19 AM IST
Lucknow news
X

Hookah Cafe Raid in Lucknow Gym Owner Threatened After Police Action FIR Filed

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार को लेकर लगातार सोशल मीडिया से लेकर थानों तक शिकायतें की जा रही हैं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ की महानगर थाना पुलिस में गोल मार्केट स्थित हुक्का और शराब परोसने वाले अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार हुक्के, पांच पाइप और अन्य सामान बरामद किया, साथ ही कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था और साथ ही कैफे संचालक पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन अब इस छापे के कुछ घंटों बाद ही शिकायत दर्ज कराने वाली महिला जिम संचालिका हिमांशी बाजपेई पर गुरुवार को 15-20 लोगों ने हमला करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि जिम में घुसकर बदसलूकी भी की गई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस दूसरी तहरीर पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैफे में हुक्का और शराब परोसने की हुई थी शिकायत

आपको बता दें कि गोल मार्केट स्थित कान्सेप्ट हेडक्वार्टर कैफे में देर रात तक हुक्का और शराब परोसने की शिकायत जिम संचालिका हिमांशी बाजपेई ने पुलिस को दी थी। उनका कहना रहा कि जिम में आने वाली युवतियों को नशे का माहौल असहज करता था। बताया जाता है कि इस मामले का कई बार विरोध भी किया गया लेकिन बदले में उन्हें धमकियां मिलीं। जब मामला बढ़ा तो पुलिस ने गुरुवार को कैफे पर छापेमारी की कार्रवाई की।

पुलिस छापे में हुक्के, पाइप और अन्य सामान बरामद

बता दें कि पुलिस की ओर से हुई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान चार हुक्के, पांच पाइप और हुक्का परोसने से जुड़ा अन्य सामान बरामद हुए थे। मौके से दो मैनेजर गिरफ्तार हुए, जबकि कैफे संचालक अंकित वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से हुक्का परोसने और शराब परोसने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी।

जिम संचालिका को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस कार्रवाई के कुछ घंटों बाद ही शाम करीब बजे कैफे संचालक का भाई 15-20 लोगों के साथ जिम में पहुंचा। हिमांशी का आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज की, बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने कहा कि हुक्का कैफे पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। अब जिम संचालिका द्वारा दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!