TRENDING TAGS :
लखनऊ पुलिस ने कैसरबाग क्षेत्र में अवैध हुक्का बार पर मारा छापा! हुक्के-चिलम के साथ 14 अभियुक्त किए गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिटी होटल के ऊपर चल रहे अवैध 'कैपिटल हुक्का बार' पर पुलिस ने दूसरी बार छापा मारते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से 9 हुक्के और फ्लेवर चिलमें बरामद हुईं, लेकिन संचालक हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की गिरफ्त से बच निकला।
Lucknow Police Raids Illegal Hookah Bar at City Hotel Again 14 Arrested Owner Escapes
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध हुक्का बार का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस व प्रशासन की तेजी से हो रही सख्ती के बावजूद शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी छिपे हुक्का बार का संचालन करके युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है। राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस की ओर से लगातार हो रही छापेमारी के बीच कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित सिटी होटल के ऊपर संचालित हो रहे कैपिटल नाम के एक अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 9 हुक्के व 3 चिलम के साथ 14 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि छापेमारी के दौरान 17 खाली चिलम व 15 हुक्का पाइप बरामद हुए हैं।
सिटी होटल के हुक्का बार पर दूसरी बार पुलिस का छापा
कैसरबाग थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को फिर से सिटी होटल के ऊपर बने 'कैपिटल हुक्का बार' पर कार्रवाई की। बताया जाता है कि इससे पहले भी थाने का चार्ज संभालते ही कैसरबाग थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा ने यहां छापा मारा था, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बीच हुक्का बार का धंधा फिर शुरू हो गया। पुलिस टीम ने इस बार 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें ज्यादातर ग्राहक बताए जा रहे हैं।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर हुक्का बार का संचालक
इस कर्रवाई के बीच गौर करने वाली बात यह है कि पहली कार्रवाई के समय भी हुक्का बार संचालक गिरफ्तार नहीं हुआ था और इस बार भी वह पुलिस के शिकंजे से बच निकला। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान संचालक मौके पर मौजूद था, फिर भी उसे पुलिसिया सांठ गांठ के चलते पकड़ा नहीं गया। इस लापरवाही ने पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि अगर संचालक पर सख्त कार्रवाई हो तो अवैध हुक्का बार का धंधा रुक सकता है।
ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 9 हुक्के बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध हुक्का बार से 14 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में अकबर अली, यासिद खान, रिजवान खान, शाह फैजल, मोहम्मद असनैन, मोहम्मद हारुन, अयान, दानिश, माज, आरिफ हुसैन, मोहम्मद जैद, मोहम्मद शाबान, मोहम्मद युसुफ और शोएब हैदर शामिल हैं। मौके से पुलिस ने 9 हुक्के, 3 फ्लेवर भरी चिलमें, 17 खाली चिलमें और 15 हुक्का पाइप बरामद किए। सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 271/223 व सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी की गैरमौजूदगी पर सवाल
हैरानी की बात यह रही कि यह हुक्का बार खंदारी बाजार चौकी क्षेत्र में आता है लेकिन छापेमारी के दौरान चौकी प्रभारी और उनका कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। स्थानीय लोग इसको लेकर नाराज हैं और मानते हैं कि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में चौकी स्तर पर लापरवाही हो रही है। सिटी होटल के हुक्का बार पर लगातार दो बार कार्रवाई होना इस बात का संकेत है कि धंधा पुलिस कार्रवाई के डर के बिना चल रहा है। सवाल यह है कि जब तक संचालक पर सख्ती नहीं होगी, क्या तब तक अवैध हुक्का बार का यह सिलसिला थमेगा?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!