लखनऊ की मशहूर वाहिद बिरयानी के मालिक पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग! स्कूटी से आए बदमाशों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के बाजारखाला क्षेत्र में मशहूर वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद वाहिद पर स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। वे बाल-बाल बच गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 Aug 2025 11:10 AM IST
लखनऊ की मशहूर वाहिद बिरयानी के मालिक पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग! स्कूटी से आए बदमाशों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर की ओर से शहर में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर अनेकों तैयारी की जा रही हैं। इन तैयारियों के बीच शहर में सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं, बावजूद इसके लखनऊ में दबंग किस्म के आपराधिक प्रवत्ति के लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। इसी से जुड़ा एक नया मामला बीती रात लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां महीनों से बंद पड़ी अपनी दुकान में साफ सफाई का काम करा रहे मशहूर वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद वाहिद पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में वे बाल बाल बच गए लेकिन घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में छूट गई है।

6 माह से बंद पड़ी दुकान में साफ सफाई करा रहे थे जावेद वाहिद

लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में मशहूर वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद वाहिद पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। ये घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब जावेद वाहिद अपनी बंद पड़ी दुकान की सफाई करवा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उनकी दुकान पिछले छह महीने से बंद थी और वह बीते 5–6 दिनों से सफाई करवा रहे थे।

हेलमेट पहनकर स्कूटी से आए बदमाश, किए 3 फायर

पीड़ित जावेद वाहिद ने बताया कि सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक अचानक वहां पहुंचे और हेलमेट पहने होने की वजह से पहचान में नहीं आ सके। दोनों ने स्कूटी रोककर उन पर तीन फायर किए और मौके से फरार हो गए। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जावेद वाहिद ने पुलिस को बताया कि उनकी रंजिश राजाजीपुरम इलाके के रहने वाले अभिषेक नाम के युवक से चल रही है। मामला करीब 26 लाख रुपये के लेन-देन का है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। जावेद ने आशंका जताई है कि इसी विवाद के चलते उन पर हमला कराया गया।

पुलिस की ओर से CCTV फुटेज की हो रही जांच

फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय बाजारखाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल पीड़ित जावेद वाहिद की पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!