लखनऊ में दिनदहाड़े लूटकांड! पब्लिक के सामने असलहा दिखाकर मोबाइल और पैसे लूट ले गए बदमाश, युवक के साथ की मारपीट

Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को रोककर असलहे के बल पर बैग, मोबाइल और नकदी लूट ली। विरोध करने पर पीड़ित को हेलमेट और डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 13 Aug 2025 12:25 AM IST
लखनऊ में दिनदहाड़े लूटकांड! पब्लिक के सामने असलहा दिखाकर मोबाइल और पैसे लूट ले गए बदमाश, युवक के साथ की मारपीट
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की ओर से अपराध की रोकथाम और आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावें किए जा रहे हैं। बावजूद इसके शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर में पुलिस का अपराधियों में कितना खौफ है, इसका अंदाजा मंगलवार को पारा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े पब्लिक के सामने हुए लूटकांड से लगाया जा सकता है। पारा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान युवक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की और आसपास लोगों की भीड़ जमा होती देख मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था युवक, जलालपुर फाटक के पास हुई घटना

गणेशगंज के रहने वाले गोविंद शर्मा ने बताया कि वे मंगलवार को पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जलालपुर फाटक के पास पहुंचने पर अचानक 5 से 6 लोग आए और गोविंद को बीच सड़क रोकने का प्रयास करते हुए पीड़ित के पास से बैग, मोबाइल और पैसे छीनने का प्रयास करने लगे। पीड़ित ने बताया कि मौके पर हो रही जबरदस्ती का जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने हेलमेट और डंडों से पीड़ित को बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।

असलहा दिखा कर कहा- 'बैग और पैसा दे दो वरना जान से मार देंगे'

पीड़ित गोविंद के अनुसार, मौके पर एक बदमाश ने मारपीट करने के बाद अपने पास से एक असलहा निकाल लिया और कहा कि बैग, मोबाइल और जेभ में रखे रुपये दे दो वरना जान से मार देंगे। पीड़ित के चेहरे पर डर देखकर बदमाश उससे बैग, मोबाइल और पैसा छीनकर मौके से फरार हो गए। इस घटना को पास से गुजर रहे एक राहगीर ने बना लिया, जिसका वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर पारा थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!