सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे ब्रांडेड के नाम पर नकली शराब

Lucknow News: नकली शराब बनाने और बारकोड बनाने वाले की हालत होने वाली है ख़राब

Shubham Pratap Singh
Published on: 1 Sept 2025 6:31 PM IST
Lucknow News
X

Excise Department Took Illegal Liquor Makers In Their Custody

Lucknow News: राजधानी में अवैध शराब की बिक्री,बारकोड,डक्कन तक बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मामले की पोल तब खुली जब मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर इस मामले से सम्बंधित शिकायत की गई। इसके बाद आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कराते हुए जगह-जगह छापेमारी का काम शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी विस्तार से दी है। शहर में हर जगह की जानकारी दी है। जिसके बाद डीओ करुणेंद्र सिंह ने सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे इलाकों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर इस अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत कृष्णानगर से छापेमारी शुरू की गई है।

लगातार चलेगी कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी के तुरंत बाद ही कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। मामले की हर जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी जा रही है। नकली शराब बनाना और उसकी बिक्री किसी प्रकार से बरर्दाश्त नहीं है। इससे लोगों की सेहत भी खराब होती है। कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की लोगों को शराब की दुकान पर कुछ भी लेने जाएं तो दुकानदार से क्यूआर कोड जरूर स्कैन कराएं।

हाल ही में कृष्णानगर इलाके में पकड़ी गई थी बड़ी खेप

बता दे गत दो दिन पहले आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह और निरीक्षक राम श्याम त्रिपाठी ने अपनी टीमों के साथ छापेमारी की थी। जिसमें अधिकारियों को विभिन्न ब्रांडों की मिलावटी शराब की (750 मिली) की 14 बोतलें और (375 मिली) की 2 आधी बोतलें बरामद हुई थी। इसके साथ ही, (750 मिली) की 65 खाली प्रीमियम बोतलें ,(375 मिली) आठ खाली आधी बोतलें , नकली ढक्कन और नकली क्यूआर कोड भी जब्त किए गए ​थे। जिससे यह पुष्टि हुई की यह गिरोह नकली शराब बनाकर ब्रांडेड बोतलों में भरकर उसे लोगों को बेचता था। इस मामले में मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!