TRENDING TAGS :
Hapur News: शराब ठेके पर रंगदारी और लूट, संचालक ने कोर्ट का रुख किया
Hapur News: पीड़ित की गुहार के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की।
शराब ठेके पर रंगदारी और लूट (photo: social media )
Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने कंपोजिट शराब की दुकान संचालक से लाखों की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर गल्ले से नकदी और चेकबुक लूट ली, दुकान में ताला जड़कर सेल्समैन के साथ मारपीट व अभद्रता तक की। हैरानी की बात यह रही कि पीड़ित की गुहार के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। हताश होकर ठेका संचालक ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया, जिसके आदेश पर आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच की औपचारिक शुरुआत की।
पहली वारदात: 20 जुलाई की रात
बाबूगढ़ छावनी निवासी ठेका संचालक जॉनी कुमार ने बताया कि उनकी बागड़पुर रोड पर कंपोजिट शराब की दुकान है। आरोप के मुताबिक, 20 जुलाई 2025 की रात गांव ततारपुर निवासी विपिन अपने दो साथियों संग दुकान पर जबरन घुस आया। आरोपी ने दुकान चलाने के एवज में एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।विरोध करने पर आरोपियों ने दुकान में मौजूद सेल्समैन सुशांत कुमार को धक्के देकर बाहर निकाल दिया और गल्ले से करीब 60 हजार रुपये नकद और एक चेकबुक उठा ले गए। इतना ही नहीं, ग्राहकों को भी धमकाया और दुकान पर ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली। बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद ही उसने चाबी लौटाई।
दूसरी वारदात: 24 जुलाई की रात
पीड़ित के अनुसार, दबंगों का हौसला इतना बढ़ चुका था कि चार दिन बाद 24 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे विपिन फिर से दुकान पर पहुंच गया। इस बार उसने जबरन शराब पी और विरोध करने पर सेल्समैन से बदसलूकी की। आरोपी ने गल्ले से नकदी उठाई और धमकियां देते हुए फरार हो गया।
पुलिस की चुप्पी और न्यायालय की शरण
लगातार दो वारदातों से सहमा ठेका संचालक जब न्याय की उम्मीद में बाबूगढ़ पुलिस के पास पहुंचा तो कार्रवाई की बजाय मामले को टाल दिया गया। पुलिस की कार्यशैली से निराश होकर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस हरकत में आई और विपिन व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस का आधिकारिक बयान
मामले पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस इस तरह के गंभीर मामलों में किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरतेगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!