Lucknow News: लखनऊ में गांजा की खुली मंडी! 'कॉस्मेटिक की दुकान' की आड़ में बिक रहा नशा, वीडियो सामने आने के बाद खुला मामला

Lucknow News: लखनऊ के निशातगंज रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे कॉस्मेटिक की दुकान पर खुलेआम गांजा बिकने का वीडियो वायरल हुआ है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। मामले ने महानगर पुलिस की निष्क्रियता और संभावित संलिप्तता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 July 2025 7:50 PM IST (Updated on: 17 July 2025 7:50 PM IST)
Lucknow News
X

Ganja Selling Under Railway Bridge in Lucknow Cosmetic Shop Turns into Drug Den Mahanagar Police

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब नशे का कारोबार खुलेआम सड़क किनारे किया जा रहा है। लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित निशातगंज रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे एक कॉस्मेटिक की दुकान पर गांजा बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस धंधे का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें युवक खुद कैमरे पर कह रहा है कि वह गांजा इसी दुकान से लेकर आया है। इस खुलासे से महानगर पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, जो लगातार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई करने में असफल साबित हो रही है।

कॉस्मेटिक की दुकान पर चल रहा नशे का धंधा

स्थानीय लोगों का कहना है कि निशातगंज रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान की आड़ में लंबे समय से गांजा बेचा जा रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक ने बताया कि वह इसी दुकान से गांजा लेकर निकला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान पर नशे के आदी युवक नियमित रूप से आते हैं और खुलेआम गांजा खरीदते हैं। यह सबकुछ उस क्षेत्र में हो रहा है, जहां महानगर थाने की नियमित गश्त होनी चाहिए।

स्थानीय लोगों ने पहले भी की थी इस मामले की शिकायत

इस मामले को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी उमेश लोधी का कहना है कि पुलिस को कई बार दुकान पर हो रहे नशे के धंधे की जानकारी दी गई लेकिन पुलिसकर्मी हर बार टालमटोल करते रहे। उन्होंने कहा कि हमने सबूतों के साथ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने न तो छापा मारा और न ही दुकानदार से पूछताछ की।

स्थानीय थाना पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नशे के कारोबार से जुड़े इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर सवाल खड़ा होता है कि अगर इतनी स्पष्ट शिकायतों और अब तो वायरल वीडियो के बावजूद भी पुलिस चुप है, तो क्या वह इस अवैध कारोबार में किसी स्तर पर संलिप्त है? पुलिस की लापरवाही को देखकर आम लोगों में भरोसे की कमी साफ झलकती है। इस पूरे मामले ने पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!