×

Lucknow News: SOG बनकर खेलते थे ठगी का खेल! लखनऊ में निवेश के नाम पर झांसा देने वाले गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, तमंचा और नकली नोट बरामद

Lucknow News: गिरोह के सदस्य बेहद शातिर तरीके से भोले-भाले लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। इस गैंग की गिरफ्तारी के साथ ही राजधानी में बड़ी ठगी की कई परतें खुलने की उम्मीद है।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 July 2025 4:42 PM IST
Lucknow News: SOG बनकर खेलते थे ठगी का खेल! लखनऊ में निवेश के नाम पर झांसा देने वाले गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, तमंचा और नकली नोट बरामद
X

SOG बनकर खेलते थे ठगी का खेल  (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: लखनऊ में निवेश के नाम पर पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का सनसनीखेज खुलासा गुरुवार को हुआ है। खुद को पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेने वाले चार आरोपियों को गोमतीनगर पुलिस और क्राइम टीम पूर्वी जोन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चिल्ड्रन बैंक के नकली नोटों की गड्डियां, 30 हजार असली रुपये, एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। गिरोह के सदस्य बेहद शातिर तरीके से भोले-भाले लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। इस गैंग की गिरफ्तारी के साथ ही राजधानी में बड़ी ठगी की कई परतें खुलने की उम्मीद है।

पैसा डबल करने की बात कहकर झांसे में लिया, दर्ज हुई थी FIR

यह गैंग बेहद चालाकी से आम लोगों को निवेश के नाम पर झांसा देता था। इस मामले में पीड़ित राजकुमार ने थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि कुछ लोग खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उससे संपर्क में आए और पैसा डबल करने की स्कीम बताई। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी खुद को SOG अफसर बताते और फर्जी पुलिस आईडी दिखाते थे। पीड़ित से लाखों की ठगी करने के बाद आरोपी फरार हो जाते थे। इस मामले में थाना गोमतीनगर में IPC की नई धाराओं 316(2)/318(4) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।


लखनऊ से हुई 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नकली नोट की गड्डी बरामद

पुलिस की टीम ने 17 जुलाई की देर रात चारों आरोपियों को IILM रोड, विनीत खंड के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में लखनऊ के रहने वाले विशाल कुमार, संतकबीरनगर के रहने वाले रामबहादुर, महाराजगंज के रहने वाले रामप्रसाद और बिहार के रहने वाले अंजनी कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग जिलों से हैं और सुनियोजित तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को इनकी तलाशी में जो सामान मिला वह चौंकाने वाला था। 500-500 के नकली नोटों की 30 गड्डी, 8 गड्डियां जिनके ऊपर असली नोट चिपका था, कुल 30 हजार की नकदी और एक देसी तमंचा 315 बोर के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।


जानिए! किस अभियुक्त के कब्जे से क्या हुआ बरामद

चारों आरोपियों की तलाशी के दौरान नकदी और हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम के अनुसार, अभियुक्त विशाल कुमार की जेब से 500 रुपये के 12 नोट यानी 6000 रुपये नगद, रामबहादुर की जेब से 500 के 20 नोट और एक देसी तमंचा व कारतूस, रामप्रसाद से 500 के 18 नोट यानी 9000 रुपये और अंजनी कुमार से 500 के 10 नोट यानी 5000 रुपये बरामद हुए हैं। इनके पास मिले सभी नकली नोट ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के थे, जिन्हें असली नोट से ढककर असली जैसा दिखाया गया था। गिरोह आम लोगों को भ्रमित कर बड़ी रकम वसूल लेता था।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड और आगे की जांच शुरू

चारों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी केस दर्ज हैं। विशेष रूप से अंजनी कुमार के खिलाफ अयोध्या के रौनही थाने में आयुध अधिनियम और बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा चल रहा है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और जांच में यह भी सामने आ सकता है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया। गिरोह के बाकी सदस्यों और नेटवर्क की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी ठगी

गोमतीनगर पुलिस और क्राइम टीम पूर्वी जोन की सतर्कता से न केवल इस बड़े ठगी गैंग का पर्दाफाश हुआ, बल्कि संभावित कई नए पीड़ितों को नुकसान से भी बचा लिया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ अब आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और बीएनएस की अन्य धाराओं 61(2), 319(2), 338, 336(3) में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इनसे जुड़ी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!