TRENDING TAGS :
'स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान' व 'राष्ट्रीय पोषण माह' की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
सिद्धार्थनगर में 'स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान' और 'राष्ट्रीय पोषण माह' की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्वास्थ्य कैम्पों, पोषण जागरूकता सत्र, और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से अभियान की शुरुआत होगी।
Siddharthnagar News: आगामी 'स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान' (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) एवं 'आठवां राष्ट्रीय पोषण माह' (12 सितम्बर से 11 अक्टूबर) के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दोनों अभियानों को सफल बनाने हेतु सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञों की उपस्थिति में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन किया जाएगा, जहां किशोरियों एवं महिलाओं का जांच, टीकाकरण एवं पंजीकरण किया जाएगा।
17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर से इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिखाया जाएगा।
बैठक में पोषण के प्रति जनजागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सामुदायिक सत्र, टीएचआर आधारित रेसिपी प्रतियोगिता, 'खेल-खेल में सीखो' कार्यक्रम, तथा नुक्कड़ नाटक के आयोजन पर जोर दिया गया। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सहजन के पौधे वितरित किए जाएंगे। पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हर परियोजना स्तर पर सुपोषण चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रजत कुमार चौरसिया, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डा. राजेश मोहन, सीएमएस ए.के. झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!