Siddharthnagar News: नेपाल हिंसा के बाद ककरहवा सीमा पर सख्ती, SP अभिषेक महाजन ने किया निरीक्षण

Siddharthnagar News: नेपाल में हिंसा के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस सतर्क है। SP डॉ. अभिषेक महाजन ने ककरहवा सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Intejar Haider
Published on: 9 Sept 2025 8:57 PM IST
Siddharthnagar News: नेपाल हिंसा के बाद ककरहवा सीमा पर सख्ती, SP अभिषेक महाजन ने किया निरीक्षण
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने थाना मोहाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ककरहवा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने कहा कि नेपाल में उत्पन्न अस्थिरता का प्रभाव भारतीय सीमा क्षेत्र पर न पड़े, इसके लिए सख्त निगरानी आवश्यक है। उन्होंने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सीमावर्ती गांवों में भी शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत गश्त और खुफिया निगरानी को बढ़ाने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान (IPS), थाना मोहाना के प्रभारी सहित अन्य पुलिस और एसएसबी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक ने जनता से भी अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन की सतर्कता और व्यापक तैयारियों के चलते क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!